27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोलेनाथ का भक्त है यह बंदर; डेली आता है मंदिर, करता है ‌साष्टांग प्रणाम, पुजारी बोले- इसके भक्‍ति से सब चकित

राजधानी के मंदिर में एक बंदर बना हुआ है चर्चा में ,स्थानीय लोग करते है उसके इस रूप की पूजा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 03, 2023

रात में आता ,भोलेनाथ का भक्त

रात में आता ,भोलेनाथ का भक्त

सोशल मीडिया पर कोई भी खबर हो या किसी भी प्रकार की जानकारी। यह सब बहुत तेजी के साथ वायरल हो जाती है। अगर आस्था की बात हो तो वर्तमान समय में एक वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे सभी लोग पसंद कर रहे हैं।

राजधानी लखनऊ के मोहान रोड स्थित सिद्धपीठ बुद्धेश्वर मंदिर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी वजह यह इस मंदिर में रोज एक वानर यानी बन्दर रात में आता है और वहां सबसे पहले भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने माथा टेकता है और उसके बाद बाबा बुद्धेश्वर के दर्शन कर सिर झुका कर नमन करता है। इस दौरान मंदिर परिसर में रह रहे सभी लोग, रोज इस वानर को देखते हैं और उसको बजरंगबली का रूप मान कर नमन करते है।

मंदिर परिसर के कुत्ते लगातार उस वानर को परेशान करते हैं लेकिन वो अपने जिस उद्देश्य से आता है वही करता है और चुपचाप चला जाता है। बुद्धेश्वर मंदिर की महंत लीलपुरी ने कहा कि इस बंदर की ऐसी भक्ति ने सभी को चकित कर दिया है।