
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
Moradabad Riots: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को मुरादाबाद दंगे की फाइल को सार्वजनिक कर दिया गया। इसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पर कहा, ''चुनाव आ गए हैं, अब इसी तरह की रिपोर्ट आती रहेंगी।'
लखनऊ पार्टी कार्यालय में 'अगस्त क्रांति' दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को 'शूद्र' समझने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिन्दू- मुस्लिम एकता ने साथ मिलकर अंग्रेजों को भारत से भगाया गया था, उसी तरह विपक्षी गठबंधन INDIA' और 'PDA’ मिलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे।
सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'समाजवादियों ने अपना पूरा जीवन 'पीडीए' को आगे बढ़ाने में लगा दिया। सरकार हमें बताए प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जितने कुलपतियों की नियुक्तियां हो रही हैं उनमें पीडीए का कितना प्रतिनिधित्व है। आज सत्ता में वही ताकतें हैं जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। आप इनसे पूछो कुछ और जवाब कुछ देंगे।
सीएम को अपने मंत्रियों पर नहीं है भरोसा
उन्होंने आगे कहा कि कल सदन में मैंने सवाल पूछा कि 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के भविष्य, रोजगार और नौकरी के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, क्या नई शिक्षा नीति से उनका भविष्य बेहतर हो सकता है? सवाल आबादी का नहीं था मगर मुख्यमंत्री ने जवाब कुछ और दिया। मुख्यमंत्री को अपने ही मंत्रियों और अधिकारियों पर भरोसा नहीं है, वह 300 करोड़ रुपये ले रही अमेरिकी सलाहकार कंपनी डेलायड पर भरोसा कर रहे हैं।
Updated on:
09 Aug 2023 05:50 pm
Published on:
09 Aug 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
