
विधान परिषद (Legislative Assembly Election) में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र local authority constituency)की 27 सीटों पर हुए चुनाव में शनिवार को 98.11 प्रतिशत मतदान (vote) हुआ। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढ़ग से शाम चार बजे तक पूर्ण हो गया। इसके साथ ही कुल 95 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपना वोट डालने वाले शुरुआती मतदाताओं में से एक थे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) व उनके छोटे भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)व रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने इटावा (Etawah) में मतदान किया।
निगरानी के लिए लगाए गए माइक्रो आब्जर्वर (micro observer)
बता दें कि प्रत्येक मतदेय स्थल की निगरानी के लिए आयोग ने माइक्रो आब्जर्वर (micro observer) भी लगाए थे। आज हुई वोटिंग की गणना 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 58 जिलों में 739 पोलिंग बूथों पर शनिवार को मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। पहले दो घंटे में 20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दोपहर 12 बजे तक करीब 61 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। जबकि दोपहर दो बजे तक 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
किस सीट पर कितना हुआ मतदान
मुरादाबाद-बिजनौर-97.00, रामपुर-बरेली-97.37, पीलीभीत-शाहजहांपुर-97.38, सीतापुर-99.20, लखनऊ-उन्नाव-98.90, रायबरेली-99.35, प्रतापगढ़-99.25, सुलतानपुर-98.77, बाराबंकी-99.16, बहराइच-98.91, गोंडा-98.28, फैजाबाद-98.44, बस्ती-सिद्धार्थनगर-97.18, गोरखपुर-महाराजगंज-96.50, देवरिया-98.11, आजमगढ़-मऊ-98.44, बलिया-98.25, गाजीपुर-98.88, जौनपुर-98.28, वाराणसी-98.52, इलाहाबाद-97.96, झांसी-जालौन-ललितपुर-98.90, कानपुर-फतेहपुर-97.20, इटावा-फर्रूखाबाद-96.65, आगरा-फिरोजाबाद-98.06, मेरठ-गाजियाबाद-97.43, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर-96.69, कुल योग-98.11
मतदान के बीच योगी ने किए कई ट्वीट
मतदान के बाद योगी ने ट्वीट किया, ‘‘एक 'नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण और सुशासन की विजय के लिए उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद चुनाव में गोरखपुर में मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।’’ इससे पहले, योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘‘उत्तर प्रदेश में आज स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान होना है। सभी पात्र सम्मानित मतदाता गण विकास, राष्ट्रवाद व सुशासन की विजय के लिए मतदान जरूर करें। आपका एक मत 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की निर्माण यात्रा को संबल प्रदान करेगा।’’
इन क्षेत्रों में हुआ मतदान
चुनाव कार्यालय के मुताबिक, जिन स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर शामिल हैं। ये 27 सीटें 58 जिलों में फैली हुए हैं।
सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
वहीं, आठ स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से नौ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) निर्विरोध चुने गए हैं। विधान परिषद चुनाव में सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि, कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती 12 अप्रैल को होगी। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन की 36 सीटें 35 स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई हैं।
Published on:
09 Apr 2022 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
