लखनऊ 11 जून को नौबस्ताखुर्द, फैजुल्लागंज, सीतापुर रोड, में ड्रोन से मॉर्निंग रेड किया गया। जिसमें इस तरह की विद्युत कटिया हटाते हुए लोग पकड़े गए। अभियान में 16 विद्युत चोरी पाई गई। इसके अलावा कुछ लोगों ने ड्रोन देखते ही कटिया हटा ली जिससे वह पकड़ नहीं जा सके।