राजधानी के हजरतगंज के मोती महल रेस्टोरेंट में शुक्रवार को आग लग गर्इ। मौके पर दमकल की कर्इ गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबु पाने का प्रयास कर रही हैं।
राजधानी के सबसे फेमस क्षेत्र हजरतगंज के मोती महल रेस्टोरेंट में शुक्रवार को आग लग गर्इ, देखते ही देखते आग ने खादिम, एडीडास सहित कर्इ आैर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर दमकल की कर्इ गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं है।