
Dimple Yadav
लोकसभा में डिम्पल की जैसी ही बारी आई वैसे ही सबसे पहले वो स्पीकर की कुर्सी पर बैठे महोदय को धन्यवाद करती हैं, फिर वो अपना भाषण शुरु करती हैं। अर्थव्यवस्था पर बोल रही डिंपल कई शब्दों पर अटक रही थी। कुछ कठिन शब्दों को उन्हें तीन बार दोहराना पड़ा। फिर अगली ही लाइन में वो बोलना कुछ और चाहती थी, लेकिन मुंह से कुछ और ही निकल रहा था।
समाजवादी पार्टी की एक मात्र महिला सांसद जब लोकसभा में यूपी के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को लेकर बोल रही थी, तो केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी और संतोष गंगवार दोनों उनके भाषण को सुनकर आपस में मुस्कुरा रहे थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
