23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari : लखनऊ में टूटेगा मुख्तार के करीबी का रिहायशी अपार्टमेंट, एलडीए चलाएगा बुलडोजर

Mukhtar Ansari : एलडीए के इस एलान के बाद इस रिहायशी अपार्टमेंट में रहने वाले 48 परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

SAIYED FAIZ

Jun 07, 2023

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari : माफिया मुख्तार अंसारी पर लगातार कोर्ट का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने मुख्तार के गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एलडीए जल्द ही माफिया के करीबी के जॉपलिंग रोड स्थित ज्वैल अपार्टमेंट को धराशायी करवाएगा। इसमें 48 फ्लैट हैं जिनमे लोग रहते हैं। इस कार्रवाई की सूचना के बाद इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और परेशान हैं।

30 दिन दी गई थी मोहलत

इस सम्बन्ध में एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि एलडीए को ज्वैल अपार्टमेंट के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए काफी लम्बी सुनवाई करनी पड़ी। इस अपार्टमेंट में बेसमेंट (पार्किंग), भूतल के साथ ही पांच ताल तक निर्माण किया गया है। बिल्डर ने सम्पूर्ण भूखंड को एकल भूखंड दर्शाकर प्रस्तावित शमन मानचित्र कराया था। इसे तोड़ने के लिए 30 दिन की मोहलत बिल्डर को दी गई थी।

11 मई को दिया था आदेश

एलडीए अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर नदीम उर रहमान को नोटिस जारी की गई थी कि मानचित्र के विपरीत किए गए निर्माण को स्वयं तोड़ दिया जाए नहीं तो एलडीए इसका ध्वस्तीकरण स्वयं करेगा। एलडीए कोर्ट ने यह नोटिस 11 मई को जारी की थी जिसकी मियाद 10 जून को पूरी हो जाएगी।