
Aparna Yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने जिस तरह राम मंदिर पर हो रही राजनीति के बीच अपना बयान दिया है जिसकी सियासी गलियारी में खूब चर्चा है। अपर्णा यादव भी भगवान श्री राम के हर भक्त की तरह राम मंदिर की पक्षकार हैं और उन्होंने इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए, मैं राम के साथ हूं। बुधवार को उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला का मंदिर बनना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया है कि जनवरी में इसकी सुनवाई होगी, तो हमें धैर्यपूर्वक इसका इंतजार करना चाहिए।
वहीं उनसे जब पूछा गया कि क्या वे भाजपा के पक्ष में हैं, तो उन्होंने यह बोलते हुए सवाल टाल दिया कि वह राम मंदिर के पक्ष में हैं, क्योंकि रामायण में भी राम जन्मभूमि का उल्लेख आता है।
अपर्णा ने कहा- उनका धन्यवाद-
वहीं बयान देने के अगले ही दिन जब उनसे पूछा गया कि आप द्वारा दिए गए राम मंदिर पर बयान की भाजपा नेताओं ने तारीफ की है तो उन्होंने पहले भगवान श्रीराम के लिए कहा कि हम सब तो चाहते हैं कि कोई पुत्र हो तो राम जैसा हो, राम तो विशाल हैं, सबके आराध्य हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि बाकी जिन भाजपा नेताओं ने मेरे बयान की तारीफ की है उनका धन्यवाद।
Published on:
02 Nov 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
