
Aparna Yadav
लखनऊ. बुधवार को समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा, जिसमें पूरा यादव परिवार शामिल हुआ। राजनीति के क्षेत्र में भले ही परिवार बटा हो, लेकिन पारिवारिक कार्यक्रमों में सब एक साथ दिखते हैं और बुधवार को ऐसा ही हुआ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोयक शिवपाल सिंह यादव व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में आए, लेकिन आखिर दोनों का आमना-सामना हुआ या नहीं, यह हम आपको बताते हैं।
आपको बता दें कि लखनऊ में गोमती नगर विस्तार शहीद पथ के करीब अंसल सिटी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव व उनकी पत्नी अपर्णा यादव ने नया घर लिया है, जहां बुधवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार नजर आया। अपर्णा व उनके पति प्रतीक यादव ने सभी क्रियाओं का पालन व हवन-पूजन कर नए घर में प्रवेश किया।
अखिलेश आए पत्नी डिंपल के साथ-
गृह प्रवेश कार्यक्रम में अखिलेश यादव व पत्नी डिंपल यादव मुख्य आकर्षण रहे। दोनों वहां साथ पहुंचे। हवन-पूजन में दोनों साथ में बैठे भी थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद जैसे ही वहां शिवपाल यादव के आने की जानकारी हुई, तो अखिलेश यादव ने वहां से जाना ही मुनासिफ समझा। लोगों को उम्मीदें थी कि शायद कम से कम पारिवारिक कार्यक्रम में अखिलेश और शिवपाल एक-दूसरे से मिलेंगे, लेकिन यहां भी दोनों ने एक बार फिर एक-दूसरे से दूरी ही बनाई। यहां इनका आमना-सामना तक नहीं हुआ था। अखिलेश तो वहां से चले गए, लेकिन उनकी पत्नी डिंपल यादव पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं। पूजा खत्म होने पर डिंपल यादव परिवार के अन्य सदस्यों से मिली भी।
फिर आए मुलायम व शिवपाल-
वहीं थोड़ी देर में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व भाई शिवपाल यादव भी वहां पहुंचे। दोनों ने प्रतीक यादव व पत्नी अपर्णा यादव को आशीर्वाद दिया। शिवपाल इस दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ काफी देर तक वहां मौजूद रहे। इसके अलावा गृह प्रवेश के कार्यक्रम में मुलायम की पत्नी साधना, अपर्णा के भाई अमन सिंह बिष्ट व उनकी पत्नी समेत परिवार के कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आखिर में समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े परिवार के लोगों ने कई तस्वीरें भी खिंचवाई।
Published on:
01 Nov 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
