
मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, मेदांता भी एडमिट
लखनऊ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक और सैफई परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर ज्यादा बिगडऩे की खबर है। उन्हें अब गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेंदाता के प्रमुख डॉ. हर्ष त्रेहान ने खुद मुलायम सिंह यादव को फोन पर सलाह देकर मेदांता में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहा है। गौतलब है कि रविवार को उन्हें आपातकालीन स्थितियों में राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसीयू में भर्ती किया गया है। डाक्टर्स के मुताबिक, डायबिटीज अनियंत्रित होने के बाद ब्लडप्रेशर भी काबू से बाहर होने के कारण सपा संरक्षक की हालत नाजुक हो थी। सोमवार की सुबह स्थिति सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाकात करने लखनऊ स्थित निवास भी पहुंचे थे, जहां अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। डाक्टरों के मुताबिक, डायबिटीज अनियंत्रित होने पर मल्टी आर्गन फेल्योर का खतरा रहता है, इसीलिए उन्हें विशेषज्ञ डाक्टर्स की निगरानी में मेदांता में भर्ती करने का फैसला किया गया है।
डिंपल और शिवपाल समेत कई परिजन तीमारदारी में जुटे
इससे पहले सोमवार की सुबह संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने बताया था कि रविवार को स्थिति बिगडऩे पर मुलायम सिंह यादव जब आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे तो कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भवन चंद तिवारी ने जांचा। पड़ताल में ब्लड शुगर की स्थिति बहुत ज्यादा पाई गई, इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर भी 240/170 था। इस स्थिति को हायपर डायबिटीज और ग्लासिमिया कहते हैं। ऐसे में आनन-फानन में मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया, जहां देर रात नौ बजे स्थिति में सुधार देखा गया। परिवार के मुखिया की हालत बिगडऩे और अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही उनके अनुज और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल समेत कई परिजन लोहिया संस्थान पहुंच गए थे।
स्थिति सुधरी तो डिस्चार्ज हुए, योगी भी मिलने पहुंचे
डाक्टर्स के मुताबिक, रविवार की देर शाम स्थिति में सुधार को देखते हुए सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। दोपहर बाद योगी आदित्यनाथ बगैर बताए मुलायम सिंह का हालचाल पूछने के लिए उनके आवास पहुंच गए। उन्होंने कुंभ पर तैयार पुस्तक और गुलाब का फूल भेंटकर जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना करने के बाद सहयोग का भरोसा दिलाया था। इसके कुछ देर बाद मुलायम सिंह को मेदांता के प्रमुख डॉ. हर्ष त्रेहान का फोन आया तो गुडग़ांव में भर्ती कराने का इरादा बना लिया गया। गौरतलब है कि 79 वर्ष के मुलायम सिंह कई महीनों से बीमार हैं। इसीलिए बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। फिलहाल, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की दुर्गति के बाद मुलायम सिंह यादव आजकल अखिलेश और शिवपाल में सुलह की कोशिश में जुटे हैं।
Published on:
10 Jun 2019 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
