27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल हादसे से दुखी मुलायाम सिंह यादव ने रद्द किया जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार 22 नवम्बर को अपना 78 वां जन्मदिन मनाने से मना कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Nov 21, 2016

mulayam singh yadav

mulayam singh yadav

लखनऊ.
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार 22 नवम्बर को अपना 78 वां जन्मदिन मनाने से मना कर दिया है। जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द उनके द्वारा रद्द कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर में हुए रेल हादसे के तहत मुलायाम सिंह यादव ने ये फैसला लिया।

जानकारी हो कि 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है। मुलायम सिंह यादव अपना जन्मदिन एकजुटता दिवस के रूप में मनाने वाले थे, लेकिन अब रिपोर्ट्स है कि इस कार्यक्रम को कानपुर रेल हादसे की वजह से रद्द कर दिया गया है। मुलायम सिंह यादव ने घटना पर दुख जताते हुए जन्मदिन पर होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

mulayam

बता दें कि रविवार सुबह पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गये थे। यह हादसा कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर के पास हुआ था। इस हादसे में 140 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। जबकि इस हादसे में सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि रेल फ्रैक्चर के कारण यह हादसा हुआ है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। रेलवे ट्रेन के प्रभावित यात्रियों को स्पेशल बस और ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।