
Mulayam
लखनऊ. राज्य सूचना आयोग अब बिना सूचना आयुक्त के चल रहा है। 6 जनवरी को 8 सूचना आयुक्त रिटायर हो गए जबकि 2 पद पहले से ही खाली चल रहे थे। सूचना आयुक्तों के रिटायरमेंट के बाद अब सभी सुनवाई की जिम्मेदारी मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी के कंधों पर आ गई है। यह चिंता का विषय है क्योंकि यदि जल्द ही ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं हुई तो लंबित अपीलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जाएगा।
मुलायम के समधी भी हुए रिटायर-
जिनका कार्यकाल खत्म हुआ हैं उनमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी अरविंद सिंह बिष्ट और सपा की युवा वर्ग से राजनीति शुरू करके आयुक्त के पद पर पहुंचे हाफिज उस्मान भी शामिल हैं। आपको बता दें एक पद 30, जून 2014 को पूर्व सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्य के कार्यकाल खत्म होने के बाद से रिक्त चल रहा है, तो दूसरा पद 2 जुलाई 2016 को पूर्व आयुक्त खदीजतुल कुबरा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली चल रहा है।
यह 8 सूचना आयुक्त हुए रिटायर-
अखिलेश शासन में मनोनीत राज्य सूचना आयोग के 8 सूचना आयुक्त राजेश्वर सिंह, स्वदेश कुमार, अरविंद सिंह बिष्ट, हाफिज मोहम्मद उस्मान, सैयद हैदर अब्बास रिजवी, गजेंद्र यादव, विजय शंकर वर्मा और पारस नाथ गुप्ता रिटायर हो गए। राज्य सूचना आयुक्तों के रिटायरमेंट के मौके पर सूचना विभाग भवन में उन्हें विदाई पार्टी दी गई।
Published on:
08 Jan 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
