
Sumaiya Rana File Photo
समाजवादी पार्टी की नेता व शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुमैया, भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के हाल ही में दिए बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही थीं। दरअसल, शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई जिसमें ईंट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई। बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने पर मुस्लिम समाज नाराज था। उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज उनके खिलाफ बातें करने लगा। इसी कड़ी में सुमैया राणा ने नुपूर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। सुमैया राणा लखीमपुर खीरी गई थीं। वहां पर उन्होंने मृतक और घायल किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया था। इससे पहले पुलिस ने उन्हें उनके लालबाग आवास पर हाउस अरेस्ट किया था।
बंद कराई जा रही थी दुकान
प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नाराज थे। इसके विरोध में वो इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर दुकानदारों पर अपनी दुकानों के शटर को बंद करवाने का प्रयास किया जा रहा था। बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया।
जफर हाशमी गिरफ्तार
पुलिस ने कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 40 नामजद सहित 1000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
04 Jun 2022 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
