
मुन्ना बजरंगी के वकील अौर जेल डॉक्टर की बात .. मैं मुन्ना बजरंगी का काउंसलर हूं डाक्टर साहब कैसी तबीयत है उनकी
लखनऊ. मुन्ना बजरंगी झांसी जेल में बंद थे जहां से उन्हें बागपत जेल ले जाया गया। मुन्ना बजरंगी की तबीयत सही नहीं थी, उन्हें ब्लड प्रेशर के साथ ही अन्य बीमारियों की शिकायत थी। झांसी जेल में ही माफिया मुन्ना बजरंगी का इलाज चल रहा था। यह बातें एक वायरल हो रहे आडियो के जरिए सामने आई है। इसमें खुद को मुन्ना बजरंगी का वकील बताने वाला एक व्यक्ति झांसी जेल के डाक्टर को फोन कर मुन्ना बजरंगी की सेहत के बारे में जानकारी ले रहा है। अडियो में वकील और कथित डाक्टर की जो बातें सामने आईं उससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।
डाक्टर साहब बोल रहे हैं मैं वकील अनुज यादव बोल रहा हूं। मैं मुन्ना बजरंगी का काउंसलर हूं। डाक्टर साहब कैसी तबीयत है उनकी। डाक्टर बोलते हैं अभी वीपी बढ़ा चल रहा है, हमने इंजेक्शन लगाया है, दवा भी दी है, लेकिन वीपी कम नहीं हुआ है। डाक्टर बताता है कि बाहर के जितने भी डाक्टर आए हैं उनको एडमिट इन आईसीसी लिख कर चले गए हैं। फिर मुन्ना का वकील बताने वाले अनुज डाक्टर से पूछते हैं डाक्टर साहब हम चाहते हैं कि उनका इलाज जेल में ही हो, बंदी भी यही चाहता है, अगर उसको बाहर ले जाते हैं तो उसके जान को खतरा है, इस पर डाक्टर कहते हैं कि बाहर से आए डाक्टर लिख रहे हैं इस लिए उनको बाहर ले जाकर इलाज कराने की बात हो रही है इसमें मैं क्या कर सकता हूं, यहां उतनी सुविधाएं नहीं हैं मेरी भी लायविलिटी बनती है, फिर वकील कहता है डाक्टर साहब बाहर मेरे मुवक्कील की अगर हत्या हो जाएगी तो डेडबाडी का इलाज किया जाएगा क्या, मेरा मुवक्कील जेल में ही इलाज चाहता है, हमारा मुवक्कील यह लिख कर भी देने को तैयार है। इस पर डाक्टर वकील से कहते हैं हम उसका इलाज यहीं करेंगे और बाहर नहीं जाने देंगे।
यहां सबसे बड़ा सवाल इस वायरल हो रहे आडियो से यह उठता है कि जब मुन्ना बजरंगी की तबीयत सही नहीं थी तो उन्हें झांसी जेल से बागपत जेल क्यों भेजा गया। बागपत जेल में जाने के बाद मुन्ना बजरंगी की सोमवार को गोली मार की जेल में ही हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने भी अपनी पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।
Updated on:
09 Jul 2018 04:36 pm
Published on:
09 Jul 2018 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
