
Mustard oil Rate Today (18thJanuary 2022) : नए साल के बाद से ही सरसों के तेल के भाव में गिरावट का दौर जारी है। 13 जनवरी को खुदरा महंगाई बढ़ने के बाद खाद्य सामग्री के दाम बढ़ गए थे। उसके साथ ही सरसों का तेल भी महंगा हो गया था। लेकिन, उसके बाद से सरसों के तेल के भाव में गिरावट देखी जा रही है। यूपी के वायदा बाजार में सरसों का तेल काफी कमजोर होता जा रहा है। आज 18 जनवरी मंगलवार को यूपी में औसतन सरसों का तेल 164 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि पिछले वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों के तेल के भाव 200 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में सरसाें का तेल घटकर 175 रुपये तक दर्ज किया गया था। हालांकि एक बार फिर लगातार रेट गिरे हैं। बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि इस साल सरसों का तेल अभी ओर नीचे जाएंगे।
Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (18th January 2022) : फिलहाल देशभर के वायदा बाजार पर ध्यान दें तो सरसों का तेल 180 रुपये प्रति लीटर चल रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों का तेल सबसे कम है। यूपी में आज यानी 18 जनवरी को सरसों के तेल भाव 164 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है। बाजार केे विशेषज्ञाें का दावा है कि कोरोना के चलते सरसों के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक बाजार से दूरी बना रहे हैं। लेकिन, लेकिन आगामी समय निवेशकों के लिए काफी अच्छा होने वाला है। उनका मानना है कि सरसों का तेल फिर से निचले स्तर तक पहुंचेगा।
उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों का तेल विभिन्न जिलाें की तुलना में गोंडा जिले में एक बार फिर अपने सर्वाधिक स्तर पर खुला है। 18 जनवरी को गोंडा में सरसों का तेल 181 रुपये पर खोला गया है। जबकि 17 जनवरी को कानपुर में 180 रुपये प्रति था। वहीं, 14 और 15 और 16 जनवरी को सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट गोंडा में ही 181.50 रुपये तक जा पहुंचा था। इसी तरह 13 जनवरी को गाेंडा में 181 रुपये, 12 जनवरी को कानपुर में 180 रुपये, 11 जनवरी को गोंडा में 181 रुपये और शाहजहांपुर में 10 जनवरी को 153 रुपये के निचले स्तर तक जा पहुंचा था।
वहीं, उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के सबसे कम दामों की बात की जाए तो आज 18 जनवरी को बुलंदशहर में सरसों का तेल 146 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि एक दिन पहले हाथरस में 17 जनवरी को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ था। वहीं, 16 जनवरी को अलीगढ़ में 144 रुपये था। इसी तरह 15 जनवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये, 14 जनवरी को पीलीभीत में 151 रुपये, 13 जनवरी को मैनपुरी में 144 रुपये, 12 जनवरी को एटा में 135 रुपये तो 11 जनवरी को एटा में ही 140 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ था।
Published on:
18 Jan 2022 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
