
Mustard oil Rate Today (3rd February 2022) : केंद्र सरकार ने बजट 2022 (Budget 2022) में तिलहन की खेती को बढ़ावा देने की घोषणा की है। बजट की उम्मदों के मुताबिक आगामी समय में सरसों के तेल के भाव अपने सामान्य स्तर पर लौट सकते हैं। यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल की बात करें तो 3 जनवरी को तेल भाव 164 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में 2 फरवरी को 163 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। इसके बावजूद अपने अधिकतम स्तर सरसों के भाव 36 रुपये नीचे पहुंच गए हैं। क्योंकि पिछले साल 2021 दिसंबर में सरसों के तेल के रेट 200 रुपये के आसपास दर्ज किए गए थे। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि बजट में राहत के बाद आगामी दिनों मेें सरसों के तेल भाव तेजी से गिर सकते हैं।
Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (3rd February 2022) : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के बजट में वेस्ट यूपी के किसानों के लिए विशेष प्रावधान करने का दावा किया है। जिससे माना जा रहा है कि तेल तिलहन बाजार के साथ किसानों को राहत मिलेगी। सरकार की मंशा के अनुसार, सरकार के प्रोत्साहन के बल पर किसान सरसों का अच्छा उत्पादन करेंगे। जिसका सीधा फायदा सरसों के तेल के निवेशकों के साथ आम लोगों को भी होगा। वहीं, वायदा बाजार के जानकारों का कहना है कि सरसों की फसल अच्छी होगी तो निश्चित रूप से तेल के दाम भी नीचे आएंगे। आने वाले समय मेंं वायदा बाजार में निवेशकों की संख्या भी बढ़ेगी।
उत्त्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के बाजार में आज यानी 3 फरवरी को सरसों के तेल केे भाव सर्वाधिक गोंडा में 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 2 फरवरी को सर्वाधिक तेल के रेट कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं 1 फरवरी को गाेंडा में 179 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 31 जनवरी को गाेंडा में सरसों का तेल 181 रुपये, 30 जनवरी को गोंडा में ही 181.50 रुपये प्रति लीटर, 29 जनवरी को अंबेडकर नगर में 171 रुपये, 28 जनवरी को गोंडा में 182 रुपये, 27 जनवरी को गोंडा में 181 रुपये तो 26 जनवरी को भी गाेंडा में 181.50 रुपये था।
बजट के बाद सरसों के तेल के न्यूनतम भाव की बात करें तो बाजार में सरसों के तेल के सबसे कम हाथरस में 3 फरवरी को 143 रुपये प्रति लीटर पर खोला गया है। जबकि एक दिन पहले 2 फरवरी को एटा में 137.50 रुपये प्रति लीटर था। वहीं महीने के पहले दिन 1 फरवरी को हाथरस में ही 142 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह जनवरी माह में 31 जनवरी को एटा में सरसों के तेल का रेट 137 रुपये, 30 जनवरी को एटा में ही 136 रुपये, 29 जनवरी को गाजियाबाद में 167 रुपये, 28 जनवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये तो 27 जनवरी को मैनपुरी में 139 रुपये प्रति लीटर था।
Published on:
03 Feb 2022 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
