13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई सोच नये संदेश दे रहा मोतीमहल लाॅन का राष्ट्रीय पुस्तक मेला

मेला शिक्षकों और स्कूलों को भी आकर्षित कर रहा है।

2 min read
Google source verification
National Book Fair

यहां जिंदगी की कश्मकश को सुलझाने की राह दिखाने, नये संदेश वाली किताबों का अथाह भण्डार है। साथ ही यहां लगभग लुप्त हो चुकी शब्दभेदी बाण जैसी कला के दर्शन का आनन्द भी लोगों को साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजनों के मध्य मिल रहा है। मेले में कल शाम खिलाड़ी सुधा सिंह प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजी जायेंगी।

National Book Fair

दि फेडरेशन आॅफ पब्लिशर्स एण्ड बुकसेलर्स एसोसिएशन्स इन इण्डिया, नई दिल्ली के सहयोग से हो रहे के.टी.फाउण्डेशन व फोर्सवन के इस आयोजन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की थीम पर आधारित और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी, गीतकार नीरज व मुनि तरुणसागर को समर्पित निःशुल्क प्रवेश वाले मेले में न्यूनतम 10 फीसदी की छूट हर पुस्तक पर उपलब्ध है। मेला यहां रोज सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलेगा।

National Book Fair

वाणी प्रकाशन के स्टाल पर अशोक चक्रधर की नई मदारीपुर जंक्शन किताब से अलग दिलीपकुमार पर आत्मकथात्मक पुस्तक का हिन्दी अनुवाद का नया संस्करण वजूद और परछाई शीर्षक से उपलब्ध है। वहीं सुनीता बुद्धिराजा की रसराज पंडित जसराज जैसी कई किताबें एकदम नई हैं। साईं इंटरनेशनल के स्टाल पर मास्टरिंग थ्रीडी एनीमेशन, एनीमेटेड पर्फामेंस जैसी पुस्तकें नौजवान जरूर उलट-पलट के देख रहे हैं।

National Book Fair

मेले के गांधी बाल एवं युवा मंच पर ज्योतिकिरन रतन के संयोजन में आज विविध आयोजन हुए। यहां डांस, काव्यपाठ और गायन प्रतियोगिता में प्रसिद्ध ने गांधी तेरे देश में... जैसा गीत गाया तो रुद्र कला अकादमी की समूह डाण्डिया व अन्य नृत्य की प्रस्तुतियां आकर्षक रही। प्रतियोगिताओं में अंकिता, तनिष्का, उदिशा, मनस्वी, चिन्मय, लक्ष्य, स्तुति जैन, अंशुमान, मानवी, गुरकीरत, जाह्नवी, आद्रिका, अमोघ, शुभि, संस्कृति आदि अनेक बच्चों ने भाग लिया।

National Book Fair

मेला शिक्षकों और स्कूलों को भी आकर्षित कर रहा है। आज यहीं एसकेडी एकेडमी जैसे कई स्कूलो के कर्मी विद्यालय उपयोग की सामग्री खरीदते देखे गये। संयोजक मनोज चंदेल ने बताया कि स्कूलों के बच्चे भी शिक्षकों के साथ मेला भ्रमण पर लगभग रोज ही आ रहे हैं। मेले में उर्दू शिक्षा की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।