22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहानी और किस्सों के जरिए जीता लखनवाइट्स का दिल

कहानियों के सफर में नीलेश ने बांधा समां

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

May 06, 2016

nilesh

nilesh

लखनऊ.
कहानी और किस्से अक्सर बीते वक्त में इंसान को खींच ले जाते हैं। उस वक्त को याद करते चेहरे पर मुस्कुराहट सी खिल जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को राजधानी लखनऊ में देखने को मिला। अपनी कहानियों से पुरानी यादों को ताजा कर देने के हुनर में माहिर गीतकार और कहानीकार नीलेश मिश्रा ने अपनी कहानियों के जरिए लखनवाइट्स का दिल जीत लिया। गोमती नगर के संगीत नाटक अकैडमी में नीलेश ने अपनी कहानियों ‘दीवाली की रात’ और ‘लेडीज टेलर’ के जरिए दर्शकों को अपने पुराने दिनों में लौटने की वजह दी। लोगों ने भी लगभग दो घंटे के इस कार्यक्रम को जमकर एंजॉय किया।


आगरा, अलीगढ़, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद, नोएडा, बरेली और गोरखपुर के बाद नीलेश ने लखनऊ में अपनी कहानियों से मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने हजरतगंज पर लिखी कविता ‘ये हजरतगंज है....बड़ा कमाल है यारों’ से की। इसके अलावा कहानियों के साथ में उन्होंने अपने लिखे गाने गाकर भी माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस दौरान उनका साथ सिंगर प्रियंका भट्टाचार्या ने दिया।

ये भी पढ़ें

image