28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट काउंसिलिंग : 1200 से  इस रैंक तक हुई काउंसिलिंग, 8 अगस्त तक चलेगा पहला चरण

फिलहाल काउंसिलिंग देर रात तक चलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Sep 06, 2016

girl commit suicide due to fear of failure

girl commit suicide due to fear of failure in indore

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए नीट
काउंसिलिंग का पहला चरण 8 अगस्त तक चलेगा। मंगलवार को 1201 रैंक से 3000
रैंक तक काउंसिलिंग होनी है। शाम 7 बजे तक करीब 2 हजार लोगों की काउंसिलिंग
कम्पलीट हो चुकी थी। फिलहाल काउंसिलिंग देर रात तक चलने की संभावना है।


दरअसल, यूपी में बीडीएस और एमबीबीएस सीटों के लिए नीट काउंसिलिंग शुरू हो
गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 29,245 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण
कराया है। प्रदेश में लखनऊ के अलावा कानपुर, इलाहाबाद व मेरठ में
काउंसिलिंग सेंटर बनाये गए हैं। ध्यान रहे, इस बार नेशनल इलिजिबिलिटी कम
एंट्रेंस टेस्ट (नीट) हुआ था। इसके बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में
प्रवेश के इच्छुक अ यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके आधार पर तैयार मेरिट
लिस्ट के आधार पर काउंसिलिंग करवाई जा रही है। सूबे के केजीएमयू सहित 14
मेडिकल कॉलेजों की 1,595 सीटों पर दाखिले के लिए तीन सितंबर से काउंसलिंग
शुरू हुई।


पांच हजार निजी मेडिकल कॉलेजों की सीटों का भी आवंटन

डीजीएमई
प्रो. वीएन त्रिपाठी ने बताया कि 29,245 आवेदन की जांच के बाद 800 के लगभग
में गलतियां मिली हैं। उन्हें कैंसिल किया जाएगा। बाकी को काउंसलिंग में
शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण की काउंसलिंग 21 से होगी। यदि सीटें बच जाएंगी
तो 29-30 सितंबर को काउंसलिंग होगी। पांच हजार निजी मेडिकल कॉलेजों की
सीटों का भी आवंटन किया जाएगा।


कॉलेज व सीटों का विवरण


केजीएमयू, लखनऊ - 210

जीएसवीएम, कानपुर - 159

एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा - 125

एमएलएन मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद - 124


एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ- 124

एमएलबी मेडिकल कॉलेज, झांसी - 82

बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर- 82


उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई - 128

राजकीय मेडिकल कॉलेज, कनौज- 85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन- 85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़- 85


राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर- 85

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांदा- 85

केजीएमयू बीडीएस, लखनऊ- 51

राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर- 85

ये भी पढ़ें

image