दरअसल, यूपी में बीडीएस और एमबीबीएस सीटों के लिए नीट काउंसिलिंग शुरू हो
गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 29,245 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण
कराया है। प्रदेश में लखनऊ के अलावा कानपुर, इलाहाबाद व मेरठ में
काउंसिलिंग सेंटर बनाये गए हैं। ध्यान रहे, इस बार नेशनल इलिजिबिलिटी कम
एंट्रेंस टेस्ट (नीट) हुआ था। इसके बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में
प्रवेश के इच्छुक अ यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके आधार पर तैयार मेरिट
लिस्ट के आधार पर काउंसिलिंग करवाई जा रही है। सूबे के केजीएमयू सहित 14
मेडिकल कॉलेजों की 1,595 सीटों पर दाखिले के लिए तीन सितंबर से काउंसलिंग
शुरू हुई।