26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशी है कि यूपी वाले भी इस Naughty Boss को पसंद कर रहे हैं: नेहा

सीरियल May I come in Madam में बॉस का रोल निभा रहीं हैं नेहा

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Mar 31, 2016

neha pendse

neha pendse

लखनऊ
. एक्ट्रेस नेहा पेंडसे मूलत: महाराष्ट्र की रहने वाली हैं लेकिन इन दिनों उनके चर्चे यूपी में काफी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद ही यह नेहा का कहना है। सीरियल May I come in Madam में बॉस(संजना) का रोल निभा रहीं नेहा को यूपी में काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरियल के रेस्पॉन्स को देखकर नेहा बेहद खुश हैं। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि लोगों को उनका ग्लैमरस किरदार बेहद पसंद आ रहा है। खासतौर से यूपी से उन्हें काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।।


सीरियल में नेहा संजना का किरदार निभा रही हैं। संजना सीरियल के प्रमुख किरदार साजन अग्रवाल की बॉस है। संजना को देखकर साजन के मन में तमाम अरमाम जग उठते हैं। सीरियल में नेहा बेहद बोल्ड और ग्लैमरस रोल में नजर आ रही हैं।




पसंद आएगा लोगों को किरदार


एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का कहना था कि लोग इस तरह के सीरियल काफी पसंद करने लगे हैं। भाभी जी घर पर हैं लोगों को अच्छा रेस्पॉन्स मिला। टीवी का ट्रेंड बदल रहा है। लोग अब सास-बहु वाले पुराने कॉन्सेप्ट से हटकर कुछ देखना पसंद करते हैं। उनके मुताबिक,' यही कारण है कि मैंने इस सीरियल को हां बोला। कुछ डिफरंट करने का मन था और उम्मीद है लोगों को यह खूबसूरत बॉस बेहद पसंद आएगी।' नेहा ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट देखकर अंदाजा हो गया था कि यह सीरियल लीक से हटकर है जिसे लोग खूब एंजॉय करेंगे।




टीवी भी अब काफी बोल्ड हो गया है

पिछले दिनों कई एडल्ट कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी की। वहीं दूसरी ओर से टेलीविजन में भी बोल्डनेस पहले के मुकाबले बढ़ी है। जब नेहा से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि लोग अब इस तरह की कॉमेडी एक्सेप्ट करने लगे हैं और इसमें बुराई भी क्या है। जो चीज आपको एंटरटेनिंग लगे उसे देखने का आपको हक है। हालांकि टेलीविजन में फिल्मों जितनी बोल्डनेस नहीं आ सकती और आनी भी नहीं चाहिए। उनके मुताबिक, 'हमारा सीरियल एडल्ट कॉमेडी पर नहीं है, इस मैं Naughty कॉमेडी कहना पसंद करूंगी।'

ये भी पढ़ें

image