पिछले दिनों कई एडल्ट कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी की। वहीं दूसरी ओर से टेलीविजन में भी बोल्डनेस पहले के मुकाबले बढ़ी है। जब नेहा से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि लोग अब इस तरह की कॉमेडी एक्सेप्ट करने लगे हैं और इसमें बुराई भी क्या है। जो चीज आपको एंटरटेनिंग लगे उसे देखने का आपको हक है। हालांकि टेलीविजन में फिल्मों जितनी बोल्डनेस नहीं आ सकती और आनी भी नहीं चाहिए। उनके मुताबिक, 'हमारा सीरियल एडल्ट कॉमेडी पर नहीं है, इस मैं Naughty कॉमेडी कहना पसंद करूंगी।'