20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं बनवा पाएंगे नया आधार कार्ड, सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्यों जारी किया आदेश

सरकार ने आधार कार्ड से संबंधित बड़ा आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 19, 2021

अब नहीं बनवा पाएंगे नया आधार कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगाई गई रोक

अब नहीं बनवा पाएंगे नया आधार कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगाई गई रोक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं बन पाएंगे। इसलिए अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। योगी सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते फैसला

दरअसल, योगी सरकार ने यह फैसला प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए लिया है। हालांकि जनसेवा केंद्र पर जाकर आप अपने आधारकार्ड में संशोधन करा सकते हैं। आधारकार्ड में फोटो, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, पिता और पति का नाम गलत होने पर लोग उसे ठीक करा सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा।

ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगी रोक

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार इस रोक को ज्यादा लंबे समय तक जारी नहीं रखेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग 26 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। इस दौरान पूरे डिटेल में डेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। उम्मीद जतायी जा रही है कि चुनाव कराने में 40- 45 दिन लग सकते हैं। दरअसल हाईकोर्ट ने भी 30 अप्रैल से पहले चुनावों को खत्म कराने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक योगी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नए आधारकार्ड बनाने की हरी झंडी दे सकती है।