16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के कई रूटों पर चलेंगी सिटी बसें, आज से शुभारंभ

रोडवेज राजाजीपुरम से मोहान के लिए सीधी सिटी बस सेवा शुरू कर रहा है। इस दूरी के लिए प्रबंधन यात्रियों से किराए के रूप में 20 रुपए वसूल करेगा।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Apr 18, 2016

city bus

city bus

लखनऊ.
आज से राजाजीपुरम से मोहान के लिए सीधी सिटी बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। जहां एक ओर इस बस के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं, दूसरी और रोडवेज को भी फायदा होगा।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन घाटे से उबरने के लिए अब नए रूटों को चुनकर उन सभी पर यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बसों का संचालन शुरू करेगा। इस क्रम में आज सोमवार से रोडवेज राजाजीपुरम से मोहान के लिए सीधी सिटी बस सेवा शुरू कर रहा है।
इस दूरी के लिए प्रबंधन यात्रियों से किराए के रूप में 20 रुपए वसूल करेगा।

अभी और बसों को होगा संचालन
राजधानी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अन्तर्गत चलने वाली महानगर बस सेवा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की मांग पर बेहतर सुविधा के लिए सोमवार से राजाजीपुरम से मोहान तक सिटी बसों का संचालन शुरु किया जा रहा है। पहले चरण में इस रूट पर दो सेवाएं चलाई जाएंगी। आगे चलकर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

ये है समय
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक ए.रहमान ने बताया कि सोमवार से राजाजीपुरम सिटी बस स्टैंड से मोहान के लिए महानगर बस सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह सेवा सुबह साढ़े छह बजे राजाजीपुरम बस स्टेशन से मोहान के लिए प्रस्थान करेगी। मोहान से यह बस सेवा सुबह इतने ही बजे से राजाजीपुरम के लिए चलाई जायेगी। सिटी बस एमडी रहमान ने बताया कि शुरुआती चरण में राजाजीपुरम से मोहान तक का किराया 20 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।

उनके मुताबिक, काफी दिन से इस रूट पर सिटी बस चलाने के लिए यात्री मांग कर रहे थे। जहां सिटी बस सर्विसेज ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। अब शासन ने इस रुट पर बस सेवा चलाने के लिए अपनी हरी झण्डी दे दी है। जहां सोमावार से इस रूट पर महानगर बस सेवा का संचालन शुरू हो जायेगा । उधर सिटी बस चलने को लेकर राजाजीपुरम व मोहान के यात्रियों में काफी प्रसन्नता का माहौल है।

इसके पहले यात्रियों को इस रूट पर प्राइवेट और डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर सफर करना पड़ता था। इस रूट पर यात्रियों को सफर के लिए काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ती थीं। यात्री पूरा किराया देने के बाद भी सुविधा से वंचित रह जाते थे। लेकिन अब सिटी बस प्रबंधन ने इस रूट पर सिटी बसों का सफर शुरू कराकर यात्रियों का सफर आसान कर दिया है। नए रूट पर सीधी सिटी बस सेवा शुरू होने से पूर्व सिटी बस एमडी ने यात्रियों से वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

image