लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक ए.रहमान ने बताया कि सोमवार से राजाजीपुरम सिटी बस स्टैंड से मोहान के लिए महानगर बस सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह सेवा सुबह साढ़े छह बजे राजाजीपुरम बस स्टेशन से मोहान के लिए प्रस्थान करेगी। मोहान से यह बस सेवा सुबह इतने ही बजे से राजाजीपुरम के लिए चलाई जायेगी। सिटी बस एमडी रहमान ने बताया कि शुरुआती चरण में राजाजीपुरम से मोहान तक का किराया 20 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।
उनके मुताबिक, काफी दिन से इस रूट पर सिटी बस चलाने के लिए यात्री मांग कर रहे थे। जहां सिटी बस सर्विसेज ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। अब शासन ने इस रुट पर बस सेवा चलाने के लिए अपनी हरी झण्डी दे दी है। जहां सोमावार से इस रूट पर महानगर बस सेवा का संचालन शुरू हो जायेगा । उधर सिटी बस चलने को लेकर राजाजीपुरम व मोहान के यात्रियों में काफी प्रसन्नता का माहौल है।