डॉ. अजीत यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविच- लंदन, आईआईएम रायपुर, समेत कई नामी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यूके, फ्रांस, नीदरलैंड, दुबई और सिंगापुर के संस्थानों में भी वे इंटरनेशनल फैकल्टी रोल पर हैं। वे पांच साल योजना आयोग में भी रहे हैं। वे मारूती सुजुकी, हीरो, हॉन्डा, अपोलो टायर्स, एलएंडटी, सेल, एचपीसीएल सहित कई पब्लिक सेक्टर व प्राइवेट संस्थानों में कंसलटेंट भी रहे हैं।