18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो.भास्कर के अरमानों पर फिरेगा पानी, IIM को मिलेगा नया डायरेक्टर!

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ को जल्द ही नया डायरेक्टर मिलने वाला है

2 min read
Google source verification

image

up online

Oct 25, 2015

proff

proff

लखनऊ.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ को जल्द ही नया डायरेक्टर मिलने वाला है। सूत्रों के मुताबिक डॉ. अजीत प्रसाद आईआईएम लखनऊ के नए निदेशक बनाए जा सकते हैं। वर्तमान में डॉ. प्रसाद मुम्बई के एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में स्ट्रेटजी के प्रोफेसर हैं।


कौन हैं डॉ. अजीत प्रसाद


डॉ. अजीत यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविच- लंदन, आईआईएम रायपुर, समेत कई नामी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यूके, फ्रांस, नीदरलैंड, दुबई और सिंगापुर के संस्थानों में भी वे इंटरनेशनल फैकल्टी रोल पर हैं। वे पांच साल योजना आयोग में भी रहे हैं। वे मारूती सुजुकी, हीरो, हॉन्डा, अपोलो टायर्स, एलएंडटी, सेल, एचपीसीएल सहित कई पब्लिक सेक्टर व प्राइवेट संस्थानों में कंसलटेंट भी रहे हैं।


प्रोफेसर भास्कर थे एक्टिंग डायरेक्टर

प्रो. भारत भास्कर जुलाई से कार्यवाहक निदेशक के तौर पर सारी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। प्रो. देवी सिंह ने सितंबर 2014 में जब आईआईएम के स्थायी निदेशक पद को छोड़ा उसके बाद से ये पद अस्थायी निदेशकों के जिम्मे था। सितंबर 2014 में प्रो. राजीव श्रीवास्तव को यहां का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया लेकिन जुलाई 2015 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया। इसके बाद 8 जुलाई, 2015 को प्रो. भरत भास्कर को तीन माह के लिए यहां का निदेशक बनाया गया था।




बीते दिनों आए थे मोहन भागवत


बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत आईआईएम आए थे और प्रोफेसर भास्कर के साथ भोजन भी किया था जिसके बाद से कहा जा रहा था कि प्रोफेसर भास्कर के आईआईएम के स्थाई निदेशक बनने के चांस बढ़ गए हैं लेकिन अब डॉ. अजीत प्रसाद का आईआईएम डायरेक्टर बनना लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक वे दीवाली हॉलिडेज के बाद से डायरेक्टर का पद संभाल लेंगे।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय चुनता है डायरेक्टर


आईआईएम के डायरेक्टर का चुनाव मानव संसाधन विकास मंत्रालय करता है। कहा जा रहा था कि प्रो. भास्कर की संघ से करीबियों के कारण उन्हें डायरेक्टर बनाया जा सकता है लेकिन मीडिया में ये विवाद आने के बाद से उनके चांसेज कम ही हैं। फिलहाल आईआईएम लखनऊ की ओर से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है।


ये भी पढ़ें-

IIM लखनऊ में लगी संघ की शाखा, प्रणाम अधिकारी बने मोहन भागवत

जानिए, IIM डायरेक्टर भारत भास्कर को क्यों करना पड़ा 'नमामि भागवत'



ये भी पढ़ें

image