
त्योहारी सीजन पर शुरू हुई 392 ट्रेनें, लेकिन सफर से पहले जान लें ये नियम, टिकट बुकिंग नियम में हुए बदलाव
लखनऊ. लॉकडाउन के बाद बहाल हुई ट्रेन सेवा से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने पहले की तुलना में इस बार टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन चार्ट में कई बदलाव किए हैं। नियमों में हुए बदलाव के बाद यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा समय मिलेगा। इस नियम का फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो अचानक ट्रेन टिकट करते हैं। यानी अब ट्रेन के स्टेशन से निकलने से पहले यात्री 30 मिनट तक बुकिंग कर सकेंगे। कोरोना काल के पहले रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले तैयार होता था। इसके बाद इंटरनेट या पीआरएस सिस्टम के जरिए उपलब्ध बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर होती थी। यह बुकिंग दूसरे रिजर्वेशन चार्ज बनने से पहले तक होता था।
392 स्पेशल ट्रेनें शुरू
रेलवे ने 20 अक्टूबर 2020 से 392 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) की शुरुआत की है। ये ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ दिल्ली से चलेंगी। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के साथ ही लॉकडाउन के बाद अब तक शुरू की जा चुकीं ट्रेनों के लिए आरपीएफ ने सख्त नियम जारी किए हैं।
कोरोना के कारण किया था बदलाव
कोरोना वायरस महामारी की वजह से दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के नियमों में बदलाव गया। दोबारा नियम में बदलाव करते हुए, अब फिर से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने कके समय से 30 मिनट पहले बनेगा। इसके साथ ही दूसरा रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर उपलब्ध होगा।
Published on:
21 Oct 2020 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
