
New Song Punjabiyan Di Dhee by Guru Randhawa and Bohemia
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने युवाओं में हमेशा सिर चढ़ कर बोलते हैं। पार्टी हो या कोई फंक्शन हो, गुरु रंधावा के गाने हर आयोजन पर बजते हैं और पसंद भी किए जाते हैं। पंजाबी पॉप आइकॉन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमियां (Bohemia) के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटोला’ (Patola) ने लाखों दिलों पर राज किया था और लोग इस गाने पर जमकर थिरके भी थे। अपने फैंस को खुश करने के लिए रंधावा का एक और गाना 'पंजाबियां दी धी' रिलीज हो गया है।
इस गाने में उनके साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं। यह गाना यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। क्योंकि इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है। इसलिए गाने में बुर्ज खलीफा और वहां के शानदार नजारों को दिखाया गया है। साथ ही रेगिस्तान के टीलों पर भी शूटिंग हुई है। गाने में जबरदस्त फैशन, लग्जरी कार देखने को मिलेगा।
गाने पर तीन लाख से ज्यादा व्यू
'पंजाबियां दी धी' गाने को टी सीरीज ने अपने चैनल पर अपलोड किया है। महज 10 घंटे में इस गाने को 3,819,455 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। निर्देशक रुपन बल ने गाने और हिट जोड़ी को लेकर कहा कि गुरु और बोहेमिया की जोड़ी को एक बार फिर साथ लाना और भूषण कुमार के साथ हमने बेहतरीन गाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Updated on:
04 Mar 2022 09:27 am
Published on:
04 Mar 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
