30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटोला के बाद गुरु रंधावा और बोहेमियां के नए गाने ‘पंजाबियां दी धी’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

पंजाबी पॉप आइकॉन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमियां (Bohemia) के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटोला’ (Patola) ने लाखों दिलों पर राज किया था और लोग इस गाने पर जमकर थिरके भी थे। अपने फैंस को खुश करने के लिए रंधावा का एक और गाना 'पंजाबियां दी धी' रिलीज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
New Song Punjabiyan Di Dhee by Guru Randhawa and Bohemia

New Song Punjabiyan Di Dhee by Guru Randhawa and Bohemia

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने युवाओं में हमेशा सिर चढ़ कर बोलते हैं। पार्टी हो या कोई फंक्शन हो, गुरु रंधावा के गाने हर आयोजन पर बजते हैं और पसंद भी किए जाते हैं। पंजाबी पॉप आइकॉन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमियां (Bohemia) के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटोला’ (Patola) ने लाखों दिलों पर राज किया था और लोग इस गाने पर जमकर थिरके भी थे। अपने फैंस को खुश करने के लिए रंधावा का एक और गाना 'पंजाबियां दी धी' रिलीज हो गया है।

इस गाने में उनके साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं। यह गाना यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। क्योंकि इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है। इसलिए गाने में बुर्ज खलीफा और वहां के शानदार नजारों को दिखाया गया है। साथ ही रेगिस्तान के टीलों पर भी शूटिंग हुई है। गाने में जबरदस्त फैशन, लग्जरी कार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सदाबहार हैं शंकर महादेवन के ये गाने, म्यूजिकल वीडियो चार्ट्स में आज भी टॉप पर

यह भी पढ़ें: गंगूबाई काठियावाड़ी से हर दिल में उतरे मुजफ्फरनगर के तुराज के बोल, इस गाने को मिल रही सराहना

गाने पर तीन लाख से ज्यादा व्यू

'पंजाबियां दी धी' गाने को टी सीरीज ने अपने चैनल पर अपलोड किया है। महज 10 घंटे में इस गाने को 3,819,455 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। निर्देशक रुपन बल ने गाने और हिट जोड़ी को लेकर कहा कि गुरु और बोहेमिया की जोड़ी को एक बार फिर साथ लाना और भूषण कुमार के साथ हमने बेहतरीन गाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।