30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP New Vidhan Bhavan: लखनऊ में बन सकता है नया विधान भवन, पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर आधारशिला रखने का प्लान , जानिए इसके बारे में

New Vidhan Bhawan in UP on lines of Parliament House : दिल्ली में नए संसद भवन की तरह ही लखनऊ में नए विधान भवन को बनाने की चर्चा जोरों पर है, 25 दिसंबर को रखी जा सकती है इसकी आधारशिला।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 20, 2023

UP New Vidhan Bhavan

UP New Vidhan Bhavan

New Vidhan Bhawan in UP : लखनऊ में Ex Prime Minister Atal Bihari Vajpayee की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को नए विधान भवन (new legislative building) की आधारशिला रखी जा सकती है। दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नए भवन का निर्माण होगा, जिस पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।


New Vidhan Bhawan Update: 18 वीं विधानसभा सत्र का आयोजन नए विधान भवन में हो

दिल्ली में संसद भवन की तर्ज पर यूपी में भी नए विधान भवन बनाने का फैसला किया गया है। वर्ष 2023-24 के आम बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया जा चुका है। योगी सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो। मौजूदा भवन जरूरतों के हिसाब से छोटा पड़ रहा है। भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए तो यह काफी छोटा साबित होगा। मौजूदा भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था।

दारुलशफा के पुराने भवन को ढाया जाएगा, 25 दिसंबर को शिलान्यास की तैयारी

कुछ समय प्रदेश में नए विधान भवन निर्माण के लिए कंसल्टेंट का चयन किया गया था। बताते हैं कि कंसल्टेंट ने सर्वे और मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया है। उसके सर्वे के नतीजे को फिलहाल काफी गोपनीय रखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक लोक भवन के पीछे दारुलशफा के पुराने भवन को ढाया जाएगा। आवश्यकता के अनुरूप अन्य भवनों को भी इसके दायरे में लाया जा सकता है। 25 दिसंबर को शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। प्रयास रहेगा कि साल 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए।

Story Loader