
newly appointed IPS officer gone to election duty in UP
लखनऊ. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने आज यहां कहा कि जनता को उसके वोट का अधिकार सुनिश्चित कराने और नैतिक मतदान कराते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारियों में है। वरिष्ठ अधिकारी जब फील्ड में जायें तो अपने कनिष्ठों से टीम भावना के साथ जुड़े और निर्वाचन सम्पन्न कराने के उनके लम्बे अनुभवों की जानकारी अवश्य लें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज जनपथ स्थित अपने कार्यालय के मीडिया सभाकक्ष में वर्ष 2018 बैच के 33 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षण पर आये अधिकारियों को अन्याय के प्रति सतर्क रहने और अपने विवेक का प्रयोग न्याय हेतु करने के लिए प्रेरित किया।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को नेतृत्व, ज्ञान और कौशल, मानव व्यवहार तथा कानून व्यवस्था के बेहतर नियोजन के साथ समग्रता से जिम्मेदारियों के निर्वहन पर प्रकाश डाला। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलुओं को समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों द्वारा वीवीपैट तथा ईवीएम मशीन की तकनीकी जानकारी, निर्वाचन में लगे अधिकारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज आदि की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
ज्ञात हो कि प्रशिक्षण पर आये सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी, जिनमें 08 महिला अधिकारी भी शामिल हंै, प्रदेश में होने वाले पांचवे चरण का निर्वाचन सम्पन्न होने तक 07 मई 2019 तक प्रशिक्षण पर प्रदेश में रहेंगे।
सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षणरत इन आई0पी0एस0 अधिकारियों के उ0प्र0 के पांचवे चरण के निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु जिलों पर सम्बद्ध किया गया है, जिसमें बिसमा काज़ी, श्रुति अरोड़ा, प्रीति मलिक, गरिमा अग्रवाल, कान्ता जांगिड को जनपद लखनऊ में, प्राची सिंह तथा अंकिता शर्मा, भडाने विशाखा अशोक को जनपद खीरी, अक्षत कौशल, कलेवनन आर, पुखराज कमल, लोकेश्वरन आर0 को जनपद सीतापुर, अमित कुमार-1, दीपेश केडिया, कंचन कुमार काण्डपाल तथा यतेन्द्र कुमार पाल को जनपद रायबरेली, अभिमन्यु मांगलिक, अभिषेक कुमार अग्रवाल तथा अक्षय प्रहलाद कोडे, रमेश चंद्र यादव को जनपद अमेठी, सूरज कुमार राय, संदीप कुमार मीना-1, पलाश बंसल, संदीप कुमार मीना-2, को जनपद बाराबंकी, चंद्र कान्त मीना, सैय्यद अली अब्बास, राहुल भाटी, साद मियां खान तथा विकास कुमार-1 को जनपद अयोध्या, सूरज पटेल, अनिल कुमार यादव को जनपद गोण्डा, संतोष कुमार मीना तथा सोमेन्द्र मीना को बहराइच सम्बद्ध किया गया है।
Published on:
30 Apr 2019 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
