24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर की 17 सीटों में विजेता को छोड़कर सिर्फ 15 की बची जमानत, 164 उम्मीदवारों की जब्त

Nikay Chunav Result: निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सभी निगमों के मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। विजेता कैंडिडेंट को छोड़ दें तो 15 उम्मीदवार ऐसे हैं। जिन्होंने अपनी जमानत बचा पाई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 15, 2023

up_nikay_chunav.jpg

मेयर की 17सीटों में 164 की हुई जमानत जब्त

नगर निकाय चुनाव के 17 मेयर पदों पर चुनावी मैदान में उतरें 164 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। अगर जीते हुए उम्मीदवारों को छोड़ दें तो सिर्फ 15 कैंडिडेट ऐसे रहे जिनकी जमानत बच सकी। मेरठ नगर निगम ऐसा है जहां पर हारे हुए दो उम्मीदवारों की जमानत बच पाई है।

गाजियाबाद में सभी 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इसी तरह झांसी में सभी 5 की, मथुरा में सभी 7 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। वहीं मेरठ में एआईएमआईएम और सपा को छोड़कर बाकी 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

मुरादाबाद में कांग्रेस को छोड़कर 10 की हुई जमानत जब्त
सहारनपुर में बसपा को छोड़कर 6 की, शाहजहांपुर में कांग्रेस को छोड़कर 6 की, लखनऊ में सपा को छोड़कर 11 की, कानपुर नगर में सपा को छोड़कर 11 की, वाराणसी में सपा को छोड़कर 9 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई। फिरोजाबाद में सपा को छोड़कर 9 की, बरेली में निर्दलीय सपा समर्थित को छोड़कर 11 की, मुरादाबाद में कांग्रेस को छोड़कर 10 की जमानत जब्त हो गई।

इसी तरह अयोध्या में सपा के उम्मीदवार को अन्य सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। अलीगढ़ में बसपा को छोड़कर 8 उम्मीदवारों की, प्रयागराज में सपा को छोड़कर 19 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

यह भी पढ़ें: UP News: मायावती ने 18 मई को इमरजेंसी बैठक बुलाई, निकाय चुनाव में हार की करेंगी समीझा

कैसे होती है जमानत राशि जब्त?
प्रत्येक उम्मीदवार नामांकन पत्र के साथ एक निर्धारित रकम जमानत के तौर पर जमा करता है। यदि कोई प्रत्याशी कुल पड़े वैध मतों का 1/6 यानी कुल 16.66 प्रतिशत हिस्सा हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। हालांकि नामांकन रद्द होने या वापस होने की स्थिति में जमानत राशि लौटा दी जाती है। यदि उम्मीदवार की चुनाव से पहले मौत हो जाए तो भी उसके परिजनों को यह राशि लौटाने का प्रावधान है।

इस बार जमानत राशि
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए जमानत राशि 12,000 रुपये, पार्षद के लिए 2500 रुपये तय की गई है। एससीएसटी, महिला व ओबीसी वर्ग के लिए महापौर पद पर जमानत राशि 6000 रुपये और पार्षद के 1250 रुपये तय की गई है।

यह भी पढ़ें: UP News: निकाय चुनाव में हार की समीक्षा करेंगी कांग्रेस, बागियों और निष्क्रिय नेताओं को पार्टी से करेगी बाहर