लखनऊ. बसपा के बागी नेता आर के चौधरी द्वारा आयोजित रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। उन्होंने महाराजा बिजली पासी की जमीन को प्रणाम किया। कहा, बहुत मुश्किल बाद आने का मौका मिला। उन्होंने आर के चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि वह वह अंबेडकर और कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
नीतीश बोले
- महाराजा बिजली पासी किले की जमीन को प्रणाम
- बड़ी मुश्किल से आने का मौका मिला
- महाराजा के समय से बहुजन समाज की बात हो रही है
- बहुजन समाज को हर क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए
- बहुजन समाज को अभी और लड़ाई लड़नी है
- बिहार में हम लोगों को काम करने का मौका मिला
- बहुजन समाज भ्रम से निकले, अभी बहुत कुछ बाकी है
- नीतीश ने सपा पर साधा निशाना, कहा- लोहिया की बात करने वालों ने मुझे रोका
- बहुजन समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है
- छत्रपति साहू जी महाराज जी ने शिक्षा पर जोर दिया था
- समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को हक मिले
- लोगों के हक की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे
- अनगिनत काम लोगों के हित के लिए करता हूं
- यूपी में भी पिछड़ों और महादलितों के लिए काम हो
- महादलितों के लिए बिहार में अगल से काम हो रहा है
मुख्य अतिथि हैं नीतीश कुमार
लखनऊ. बसपा के बागी नेता आर के चौधरी राजधानी के पासी किला मैदान में रैली आयोजित कर रहे हैं, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हैं। सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनकी रैली की अनुमति नहीं दी थी और नीतीश कुमार को गेस्ट हाउस में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब शर्तों के आधार पर जिला प्रशासन ने उन्हें पासी किला मैदान में रैली आयोजित करने की इजाजत दे दी है।
जिला प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसपा के बागी नेता आर के चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हो रही रैली के मुख्य अतिथि हैं। यह रैली लखनऊ के बंगला बाजार स्थित महाराजा बिजली पासी किला मैदान में आयोजित हो रही है। लेकिन लखनऊ जिला प्रशासन ने बीएस 4 के कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं दिखाई है। जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया कि आयोजकों को इस बारे में एक दिन पहले सूचित करा दिया गया था। आयोजक चाहें तो स्मृति उपवन में रैली कर सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा बिजली पासी किला मैदान में अनुमति न मिलने के बाद भी बीएस 4 के अध्यक्ष आर के चौधरी वहीं रैली करने को आमादा हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर जानबूझकर रैली को रद्द करने की साजिश करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें सोमवार की रात 11 बजे रैली स्थल बदलने की सूचना दी गई।