20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्यापूजन के बाद अब क्रिसमस पर केक काटेगी, कुंभ में कैंप लगाएगी कांग्रेस

नवरात्र में कांग्रेस कार्यालय पर कन्यापूजन के बाद अब कांग्रेस क्रिसमस पर केक भी काटेगी और प्रयागराज में होने वाले कुंभ में कैंप भी लगाएगी।

2 min read
Google source verification
gg

कन्यापूजन के बाद अब क्रिसमस पर केक काटेगी, कुंभ में कैंप लगाएगी कांग्रेस

लखनऊ. नवरात्र में कांग्रेस कार्यालय पर कन्यापूजन के बाद अब कांग्रेस क्रिसमस पर केक भी काटेगी और प्रयागराज में होने वाले कुंभ में कैंप भी लगाएगी। दरअसल नवरात्रि के मौके पर कांग्रेस ने पूरे प्रदेशभर में कन्यापूजन और फलाहार का आयोजन किया। कांग्रेस सेवादल की ओर से ये आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कन्याओं को फलाहार कराया। अब कांग्रेस अब क्रिसमस पर केक काटेगी, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर शरबत भी पिलाएगी और कुंभ में कैंप भी लगाएगी।


राजबब्बर ने ये भी कहा कि कि पहले भी सेवादल इस तरह के आयोजन करता रहा है। अब मीडिया को बुलकार ये सब करने की आवश्यकता इसलिए आ पड़ी क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि उन्हीं का धार्मिक कार्यों में हक है। जबकि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है। प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन के जरिये जनता तक यह संदेश पहुंचाना चाहती है पार्टी कि महज किसी एक धर्म या जाति के साथ नहीं बल्कि वह सभी के साथ में है। इस नवरात्रि विधि विधान तरीके से कन्या पूजन कराने के बाद फलाहारी कराया गया। लखनऊ समेत कई जिलों में कन्यापूजन का आयोजन किया गया।

कुंभ में लगेगा कैंप

प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पाण्डेय के मुताबिक, हर बार माघमेले, अर्धकुंभ व कुंभ में सेवादल का कैंप लगता है लेकिन इस बार चर्चा ज्यादा हो रही है। प्रयागराज में हमारे कैंप में साल 1989 में राजीव गांधी व साल 2000 में सोनिया गांधी भी आ चुकी हैं। इस कैंप में 150-200 कार्यकर्ता हर समय रहेंगे जो लोगों की मदद करेंगे। श्रृद्धालुओं को खाना भी खिलाया जाएगा। इसके अलावा पिछली बार की ही तरह कंबल भी बांटे जाएंगे। इसके अलावा हेल्थ कैंप भी लगाएगी।

कांग्रेस का दावा धर्म को वोट से नहीं जोड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया पार्टी हमेशा यह कार्यक्रम करती रही है इसमें कुछ भी नया नहीं है लेकिन हमने कभी धर्म को वोट से नहीं जोड़ा, कांग्रेस सभी धर्मों और उनकी मान्यताओं का सम्मान करती रही है और आगे भी करती रहेगी यह कार्यक्रम पूर्व की भांति सेवा दल विभाग द्वारा संपन्न कराया गया।

आएसएस के मुकाबले खड़ा करने की कोशिश

प्रयागराज में होने वाले कुंभ एक तरफ भाजपा सरकार इसे अपनी ब्रांडिंग के तौर पर इस्तेमाल करेगी, पर्यटकों को लुभाने व समाज के हर वर्ग और प्रदेश के हर क्षेत्र को जोड़ने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस जनसम्पर्क और सॉफ्ट हिंदुत्व की ब्रांडिंग के तौर पर पेश करेगी। इसी तरह अन्य धार्मिक आयोजनों में पार्टी की सक्रियता बढ़ेगी।