12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशभर में अब कोरोना के महज चार हजार मामले, तेजी से सुधर रहे हालात

प्रदेश में पिछले चार माहीनों में सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। हालात तेजी से सुधर रहे हैं लेकिन इसका मतलब लापरवाही बिल्कुल नहीं है। सरकार अब आशंकित तीसरी लहर को लेकर काम कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

shivmani tyagi

Jul 01, 2021

coronavirus.jpg

Corona vaccine

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ ( Lucknow ) कोरोना संक्रमण ( Corona virus ) काे रोकने के लिए प्रदेश में ट्रिपल टी की नीति कारगर साबित हुई। यही कारण है कि अब प्रदेश में कोरोना के महज चार हजार मामले ही शेष रह गए हैं। आशंकित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की ओर से सभी पुख्‍ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

कोविड रिकवरी रेट अब 98.5 फीसदी हो गई है
प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। अब तक 16 लाख 80 हजार 720 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 78 लाख 44 हजार 27 कोरोना की जांचें की जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 57 हजार 818 कोरोना की जांच की जांच की गई।

यह भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा दूध का कारोबार दे रहा रोजगार, प्रदेश की ओर बड़ी कंपनियों की नजर

कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर सुनियोजित नीति से लगाम लगाने वाली योगी सरकार अब तीसरी लहर को लेकर बेहद सजग दिखाई दे रही है। दूसरे राज्‍यों में डेल्‍टा प्‍लस संक्रमण के मामलों की पुष्टि होने पर सीएम ने आलाअधिकारियों को प्रदेश में अधिक सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस बाबात प्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोरोना वायरस की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा का विस्‍तार किया है। सरकार ने प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग के दायरे को बढ़ाते हुए बीएचयू, केजीएमयू, सीडीआरआई, आईजीआईबी, राम मनोहर लोहिया संस्‍थान में जीनोम परीक्षण की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें: झांसी रेलवे स्टेशन का नाम होगा रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: यूपी कोरोना अपडेट: खुशखबर, पिछले चार माह में सबसे कम कोरोना मामले मिले