
यूपी में बिजली बिल के लिए अब एसएमएस सेवा, मोबाइल पर आ जाएगी पूरी जानकारी
यूपी में बिजली के बिल के लिए अब एक एसएमएस करना होगा। पूरी जानकारी मोबाइल पर आ जाएगी। राजधानी राजधानी लखनऊ में इसकी सेवा शुरू हो गयी है। जल्द ही अन्य जिलों में यह सेवा शुरू हो जाएगी। अब अगर कोई भी अपना बिजली बिल पता करना चाहता है तो यह और भी आसान हो गया है। घर बैठे सिर्फ एक एसएमएस भेजकर बिजली का बिल पता कर सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नई एसएमएस बिल सेवा लेसा ने शुरू किया है।
आपका बिजली बिल पता चल जाएगा
सिस गोमती के मुख्य इंजीनियर विपिन जैन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ अपने बिल कनेक्शन का 10 अंकों का खाता संख्या लिखकर 5616195 नंबर पर भेजना होगा और आपको आपका बिजली बिल पता चल जाएगा।
ये समस्या भी होगी हल
इसके साथ ही एक और नई सुविधा भी शुरू होने जा रही है। अब लखनऊ में बिजली से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। किसी भी तरह की समस्या होने पर अब 'सेवी' एप पर जाकर 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद इन समस्याओं को ठीक करने के लिए शिकायत चीफ इंजीनियर और लाइन मैन तक चली जाएगी। यह नई सुविधा अगले महीने यानी अप्रेल से शुरू हो जाएगी। इसके बाद लाइनमैन कुछ घंटों में ही समस्या का समाधान कर देगा। जैन ने बताया कि इसके लिए यूपीपीसीएल 'सेवी' एप योजना ला रहा है।
Published on:
10 Mar 2022 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
