7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के आवास पर NSG का हाई-वोल्टेज ऑपरेशन! सायरन बजाती एंबुलेंस आई बाहर, आखिर हुआ क्या?

BSP Chief Mayawati: मायावती की सुरक्षा में हर समय एनएसजी कमांडोज तैनात रहते हैं। मंगलवार को एकाएक एनएनजी कमांडो मायावती के घर में घुसे और एंबुलेंस के साथ दौड़ते हुए बाहर निकले। यह नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। आइये जानते हैं वहां क्या हुआ…

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Mar 18, 2025

BSP Chief Mayawati, NSG commandos entered BSP chief Mayawati house, Mayawati house Mock Drill, Mayawati News, Mayawati Latest News, Mayawati News Live, Mayawati age, mayawati house, mayawati news in hindi,

BSP Chief Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर मंगलवार सुबह अचानक हलचल तेज हो गई। NSG कमांडो का एक दल तेजी से अंदर दाखिल हुआ। इसी दौरान सायरन बजाती हुई एक एम्बुलेंस भी वहां पहुंची। कुछ देर बाद एम्बुलेंस कमांडो घेरे के बीच वापस निकली।

मायावती की डमी को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया

दरअसल, यह कोई आपातकालीन स्थिति नहीं, बल्कि NSG की एक मॉक ड्रिल थी। इस अभ्यास के दौरान एक महिला को मायावती की डमी के रूप में इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशानुसार, पुलिस और NSG कमांडो ने मायावती की डमी को स्ट्रेचर पर रखकर एम्बुलेंस में शिफ्ट किया।

सुरक्षाकर्मियों के साथ डॉक्टर भी रहे मौजूद

डमी को मायावती के आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल भेजा गया। इस अभ्यास में सुरक्षाकर्मियों के साथ सिविल अस्पताल के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीम भी शामिल थी। पूरी प्रक्रिया 9 माल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर लगभग एक घंटे तक चली।

यह भी पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी बोले- 2027 में विपक्ष का सुपड़ा होगा साफ, कार्यकर्ताओं के लिए कही ये बातें

एक घंटे चली मॉक ड्रिल

NSG के अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई। इस पूरे मॉक ड्रिल का मकसद रिस्पॉन्स टाइम को समझना था।