20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha elections:बीजेपी के लिए आफत बने नेताओं के पुराने बयान, वजह कर देगी हैरान

बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के पुराने बयान लोस चुनाव (Lok Sabha elections) में पार्टी की आफत बढ़ाने लगे हैं। इसी को देखते हुए बीजेपी सोशल मीडिया से अपने नेताओं के पुराने बयानों को डिलीट करने में जुटी हुई है। आखिर बीजेपी अपने नेताओं के पुराने बयानों से क्यों असहज दिख रही है, आगे पढ़ें पूरा मामला

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 21, 2024

bjp_is_uneasy_about_old_statements_of_leaders.jpg

नेताओं के पुराने बयान बीजेपी की टेंशन बढ़ा रहे हैं

उत्तराखंड में लोस चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पिछले दो महीनों में अभियान चलाकर बडी तादात में कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है। अब उनमें से कई नेताओं के पुराने बयान बीजेपी की टेंशन बढ़ा रहे हैं। विरोधी दल उन बयानों को जमकर वायरल कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक भाजपा में शामिल हुआ कोई भी नेता जब विपक्ष में था तो उन्होंने राजनैतिक धर्म निभाते हुए तब अपनी बात रखी होगी। अब वह नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं, ऐसे में उन्हें पार्टी मर्यादाओं का पालन करने को कहा गया है।

कांग्रेस छोड़ हाल में बीजेपी में शामिल हुए कई नेताओं के पुराने और नए बयानों को लोग मीम्स बनाकर वायरल किया जा रहा है। जब ये नेता विपक्ष में थे तो भाजपा, उनके नेताओं, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी बयानबाजी कर रहे थे। अब पार्टी बदलने के बाद उनके सुर भी बदल गए हैं। ऐसे में इन नेताओं के बयानों पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं।

पूर्व दलों में रहकर कई नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर आग उगलते हुए खूब बयानबाजी की थी। कई बयानों को नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी शेयर किया था। अब बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके सोशल मीडिया एकाउंट फिल्टर किए जा रहे हैं। उन सोशल एकाउंट से बीजेपी के खिलाफ दिए गए बयानों को डिलीट किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि भाजपा में शामिल हुए अन्य दलों के नेताओं के सोशल मीडिया के एकांउट की सफाई की जा रही है। भाजपा सोशल मीडिया की टीम उन नेताओं से अपने पुराने बयानों को सोशल मीडिया एकाउंट से हटाने के लिए भी कह रही है।

बीजेपी ने अभियान चलाते हुए कांग्रेस सहित दूसरे दलों के करीब 11 हजार नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया है। इनमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद प्रत्याशी, ब्लॉक प्रमुख सहित तमाम नेता शामिल हैं।