21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी करेगी महा-जनसंपर्क अभियान, पार्टी की क्या है पूरी तैयारी, जानें

Lucknow News: प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक अभियान की तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 26, 2023

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी करेगी महा जनसंपर्क अभियान पार्टी की क्या है पूरी तैयारी, जानें

भारतीय जनता पार्टी

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई से शुरू किए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत चलने वाले अभियानों और कार्यक्रमों को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग लोक सभाओं का कलस्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक अभियान की तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं।

बीजेपी 30 मई से शुरू करेगी जनसंपर्क अभियान

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि पार्टी 30 मई से शुरू होने वाले जनसंपर्क अभियान में केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य वरिष्ठ नेताओं को लोकसभाओं के कलस्टर बनाकर दायित्व सौंपे गए है।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि केन्द्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री आरके सिंह कानपुर, अकबरपुर, जालौन तथा झांसी लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें। इनके साथ सांसद व गुजरात के प्रदेश महामंत्री विनोद चावड़ा भी रहेंगे।

इन नेताओं के ऊपर है बड़ी जिम्मेदारी

संजय राय ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव सीतापुर, बहराइच, कैसरगंज तथा गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें। अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के सांसद अजय तामता उनके साथ रहेंगे।

जबकि सांसद मनोज तिवारी उन्नाव, मोहन लालगंज, लखनऊ तथा बाराबंकी लोकसभा क्षेत्रों कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें। पूर्व उपमुख्यमंत्री त्रिपुरा विष्णु देव वर्मा उनके साथ होंगे।