
उत्तर प्रदेश सरकार गुरुवार से पांच शहरों में 'वन-स्टॉप सेंटर' शुरू करने की योजना बना रही है। इस दिन लोग विश्व एड्स दिवस मनाएंगे। इस योजना का उद्देश्य एक ही स्थान पर कई बीमारियों के परीक्षण की सुविधा प्रदान करना है। केंद्रों में एचआईवी, टीबी और अन्य संचारी रोगों के परीक्षण की सुविधा होगी।
इन शहरों में खुलेंगे 'वन-स्टॉप सेंटर'
ऐसे वन-स्टॉप सेंटर केंद्र वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मेरठ में स्थापित किए जाएंगे। फिलहाल 25 राज्यों में 25 वन-स्टॉप सेंटर हैं। यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक हीरा लाल के मुताबिक, ये वन-स्टॉप सेंटर मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श देंगे।
कानपुर केंद्र ट्रांसजेंडरों और प्रवासी श्रमिकों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। वाराणसी में ड्रग्स का नशा करने वालों और ट्रांसजेंडरों पर ध्यान दिया जाएगा। लक्षणों के आधार पर मरीजों की जांच के लिए केंद्रों में एक डॉक्टर और एक एएनएम तैनात होगी। यूपी सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले में वन-स्टॉप सेंटर की स्थापना हो।
Updated on:
30 Nov 2022 10:44 pm
Published on:
30 Nov 2022 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
