25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KCET 2018: जारी हुआ कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का नॉटिफिकेशन, मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक इन पदों पर निकली वैकेंसी

Common Entrance Test 2018 के मेडिकल, इंजीनियरिंग, आयुष, फार्म साइंस, बी.फ़र्म कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन जारी किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
COMMON ENTRANCE TEST

लखनऊ.सरकारी नौकरी करना लगभग हर किसा का सपना होता है। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए), कर्नाटक सरकार ने सामान्य प्रवेश परीक्षा, 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। सीईटी (Common Entrance Test) 2018 के मेडिकल, इंजीनियरिंग, आयुष, फार्म साइंस, बी.फ़र्म कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन जारी किए गए हैं।

साईटी परीक्षा 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 18 को बायलॉजी और गणित की परीक्षा होगी, जो कि 10:30 बजे से 11:50 तक होगी। फिर दूसरी परीक्षा 2:30 बजे से 3:50 तक होगी। इसके बाद 19 अप्रैल को भौतिकी (Physics) की परीक्षा होगी, जो कि 10:30 बजे से 11:50 तक होगी। फिर रसायन विज्ञान (Chemistry) की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो कि 2:30 बजे से 3:50 तक होगी।

इसके अलावा जो कन्नडा लैंग्वेज टेस्ट के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्हें 24 अप्रैल को सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होरानाडू और गदिनदु कन्नड़िगा की परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा बेंगलुरू में होगी। होरानाडू और गदिनदु कन्नड़िगा श्रेणी के तहत इन सीटों के लिए पात्रता का दावा करने वाले उम्मीदवारों को कन्नड़, तुलु या कोडवा की मातृभाषा कन्नड़ को बोलने, पढ़ने और लिखने की अपनी क्षमता साबित करने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा।

एलिजिबिलिटी

मेडिकल कोर्स के लिए

मेडिकल या डेंटल कोर्स की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों का बाहरवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही भौतिकी, रसायन विज्ञान और बायलॉजी के सब्जेक्ट्स में 50% परसेंटाइल होना जरूरी है। इसके लिए अभ्यर्थियों का NEET-2018 (National Eligibility cum Entrance Test) पास होना जरूरी है।

आयुष के लिए

जो अभ्यर्थी आयुरवेद, योगा, युनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा में आवेदन चाहते हैं, उनका बाहरवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही भौतिकी, रसायन विज्ञान और बायलॉजी के सब्जेक्ट्स में 50% परसेंटाइल होना जरूरी है। एससी, एसटी वालों का 40% परसेंटाइल से पास होना जरूरी है।

बी-आर्क कोर्स

बी-आर्क कोर्स करने वाले उम्मीदवारों का बाहरवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही भौतिकी, रसायन विज्ञान और बायलॉजी के सब्जेक्ट्स में 50% परसेंटाइल होना जरूरी है। एससी, एसटी वालों का 45% परसेंटाइल से पास होना जरूरी है। इसके लिए अभ्यर्थियों का NATA-2018 (National Aptitude Test in Architecture) पास होना जरूरी है।

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए

इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का बाहरवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के सब्जेक्ट्स में 45% परसेंटाइल होना जरूरी है। एससी, एसटी वालों का 40% परसेंटाइल से पास होना जरूरी है। इनमें अंग्रेजी सब्जेक्ट करना अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थियों का NEET-2018 पास होना जरूरी है।

बैचलर ऑफ वेटेर्नरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री

इस कोर्स के अभ्यर्थियों का बाहरवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और बायलॉजी के सब्जेक्ट्स में 50% परसेंटाइल होना जरूरी है। एससी, एसटी वालों का 40% परसेंटाइल से पास होना जरूरी है।

बी फार्मा

बी फार्मा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का बाहरवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही बायलॉजी या भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित के सब्जेक्ट्स में 45% परसेंटाइल होना जरूरी है। एससी, एसटी वालों का 40% परसेंटाइल से पास होना जरूरी है।

इसके अलावा वे भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने सेक्शन 12 के तहत किसी ऐसे संस्थान जो कि फार्मसी काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmacy Council of India) द्वारा अनुमोदित हो, वहां से फार्मसी का एक्जाम पास किया हो।