
ऑनलाइन बुक कराया फोन, कोरियर में जो निकला उसे देख कर सभी के उड़ गए होश
लखनऊ. ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते हैं तो जारा सावधान हो जाइए। सामान आर्डर करके घर पर आने के बाद अपने सामान को डिलीवरीमैन के सामने ही खोलकर जरूर चेक कर लें। कहीं एेसा न हो कि आप बिना देखें पेमेंट कर दें अौर पैकेट में आपके सामान के जगह कुछ अौर ही चीज निकल आए। एक एेसा ही मामला सामने आया है लखनऊ में, जहां एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग ने अच्छी-खासी चपत लगा दिया है।
दरअसल युवक ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑफर देख मोबाइल फोन बुक कराया। कई दिन के इंतजार के बाद कोरियर मिला तो उमसें मोबाइल फोन की जगह साबुन निकला। पाड़ित ने गुड़म्बा थाने में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है।
ये रहा पूरा मामला
कल्याणपुर निवासी उत्तम कुमार वर्मा ने शनिवार को होमशॉप-18 से एक मोबाइल फोन देखा था। जिसकी कीमत 5200 रुपए थी। फोन पसंद आने पर उन्होंने मोबाइल बुक कर दिया। कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर बुकिंग नम्बर भी आ गया।
मंगलवार को उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले युवक अपनी पहचान कोरिय ब्वॉय सुमित के रूप में दी। शाम 4.30 बजे के करीब उत्तम के घर पहुंचा और उसने कोरियर का बॉक्स दिया। उत्तम ने कोरियर खोलकर देखने के बाद ही पेमेन्ट करने की बात कही। कोरियर ब्वॉय से कहा कि अभी और डिलेवर देनी है। आप पैकिंग देखकर पेमेंट कर दीजिए। भरोसा कर उत्तम ने 5200 रुपए नकद दे दिए। सुमित के जाने के बाद उत्तम ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह कपड़े धोने का साबुन निकला। यह देख उत्तम को होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल ही सुमित को फोर कर पूरी बात बताई। पर उसने इनकार कर दिया। ऑफिस पूछने पर पहले जानकीपुर और फिर मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास का पता दिया। सुमित के इरादे भांप उत्तम गुड़म्मबा थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई। इंस्पेक्टर ने बताया कि ई-कॉमर्स वेबसाइट व कोरियर ब्वॉय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्वाई की जा रही है।
Published on:
20 Sept 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
