Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली और बिहार चुनाव को लेकर ओपी राजभर का बड़ा बयान, कहा-अकेले लड़ेंगे…!   

OP Rajbhar: बिहार और दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चुनाव अकेले लड़ने का दावा किया है। आइये बताते हैं ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Dec 31, 2024

OP Rajbhar

OP Rajbhar

OP Rajbhar: दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने बड़ा बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में बीजेपी के सहयोगी दल की भूमिका में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सरकार में पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली और बिहार अकेले लड़ने का दावा किया है।

ओपी राजभर ने क्या कहा ? 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली और बिहार दो राज्यों के जो चुनाव होने हैं वहां पार्टी और संगठन का काम बड़ी तेजी से हो रहा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि हमलोग चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में सीट मिलेगी तो गठबंधन के साथ नहीं मिलेगी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव तो लड़ेंगे 

सीट बंटवारे को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिलाध्यक्षों को बुलाए हैं। उनलोगों से बातचीत करके इस बारे में बता पाएंगे। गठबंधन के साथ बात बनी तो ठीक है नहीं तो अकेले चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने बताई बजरंग बली की जाति, बयान के बाद मचा घमासान

आप पर कसा तंज 

आम आदमी पार्टी की सरकार की घोषणाओं को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि यदि उनकी सरकार है तो वो घोषणा क्यों कर रहे हैं ? उन्हें खाते में भेजवा देना चाहिए। फॉर्म भरवा रहे हैं पता नहीं सरकार बनेगी या नहीं अभी घोषणा कर के दे देतें तो ठीक था।