26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर ने कहा- बहराइच का नाम महाराजा सुहेलदेव राजभर, गाजीपुर का विश्वामित्र नगर रखें; ये हैं कौन

Ghazipur Bahraich Name Change: लखनऊ के बाद गाजीपुर और बहराइच जिले का नाम बदलने की मांग की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 08, 2023

op_.jpg

ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद गाजीपुर और बहराइच जिले का नाम बदलने की मांग की गई है। अब ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बहराइच और गाजीपुर का नाम भी बदलने की मांग योगी सरकार के सामने रखी है।

गाजीपुर का नाम विश्वामित्र नगर करने के लिए पार्टी ने CM को पत्र लिखा है। इसके साथ ही सुभासपा ने बहराइच जिले का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर करने की मांग की है। वहीं लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुरी करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है।

इससे पहले बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर करने की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में जीआईएस 2023 और जी20 की बैठक के पहले लखनऊ का नाम बदलने की मांग उठाई गई है। इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा चुका है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कसा तंज
नगर निकाय चुनाव की कवायद के बीच सामने आए इस घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा, “भगवान लक्ष्मण से किसी को दिक्कत नहीं है, लेकिन भाजपा यूपी में लगभग 6 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। सवाल यह है कि भाजपा ने अपना कोई काम अभी तक किया है क्या?”

यह भी पढ़ें: लखनऊ का बदलना चाहिए नाम, BJP सांसद ने PM और CM से लगाई गुहार

उन्होंने आगे कहा, "लोक भवन सपा ने बनाया, उसका नाम भाजपा ने बदल दिया। सपा प्रवक्ता ने कहा, “लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नाम भाजपा ने इकाना कर दिया। कभी जिले का नाम बदलते हैं तो कभी सड़क का नाम बदल रहे हैं। कृपया कोई अपना काम करके उसे नाम तो दे दीजिए। BJP सिर्फ धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहती है।”