23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती PM उम्मीदवार! ओपी राजभर ने BSP प्रमुख को बताया कुशल शासक, कहा-उनके बिना विपक्षी एकता बेकार

UP Politics: बीएसपी प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं। 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। यह बातें ओपी राजभर ने कही। ओपी राजभर ने कहा कि

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jul 04, 2023

samajwadi party mla may join bjp op rajbhar gave indications up politi

ओपी राजभर ने BSP प्रमुख को कुशल शासक बताया है।

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी एकता की कवायद में जुटे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने मायावती को कुशल प्रशासक बताया है।

यूपी में दूसरे चेहरे का कोई मतलब नहीं
राजभर ने कहा, "BSP प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई भी आ जाए..यूपी में कोई मतलब नहीं है।"

राजभर ने कहा कि मतलब अगर है तो पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और पूरे प्रदेश में 80% लोकसभा सीट का मतलब है तो बहुजन समाज पार्टी से है इन तीनों के बगैर विपक्षी एकता बेकार है।