21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर के मंत्रालय को लेकर बेटे अरविंद का दावा, बोले- हमारी मीटिंग हो चुकी है, तारीख जल्द सामने आएगी

UP Politics: सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर के एनडीए में गठबंधन के बाद से ही लोगों के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि आखिर राजभर यूपी सरकार की कैबिनेट में कब शामिल होंगे। इसी बीच ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने अपने पिता को मिलने वाले मंत्रालय को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Sep 29, 2023

op_rajbhar_news.jpg

ओपी राजभर के मंत्रालय को लेकर बेटे अरविंद का दावा, बोले- हमारी मीटिंग हो चुकी है, तारीख जल्द सामने आएगी

UP Politics: सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर के एनडीए में गठबंधन के बाद से ही लोगों के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि आखिर राजभर यूपी सरकार की कैबिनेट में कब शामिल होंगे। इसी बीच ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने अपने पिता को मिलने वाले मंत्रालय को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। अरविंद ने दावा करते हुए कहा कि उनके पिता ओपी राजभर कब मंत्री बनेंगे, यह बात पहले से तय हो चुकी है और इसकी तारीख जल्द ही सामने आ जाएगी।

अरविंद ने आगे कहा, "विरोधी दल के जो लोग हैं, इस बात पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि ओपी राजभर योगी कैबिनेट में मंत्री कब बनेंगे। जब हमें पता है कि ओपी राजभर मंत्री कब बनेंगे, लेकिन तारीख का खुलासा हम क्यो करें। हमारी मीटिंग हो चुकी है, सारी चीजें पहले से तय हो चुकी हैं। उसका एक उचित समय पहले से तय हो चुका है, और उस समय पर हो जाएगा।"

ओपी राजभर की मीटिंग हो चुकी है
मीडिया ने सुभासपा नेता व बेटे अरविंद राजभर से जब मंत्रालय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसपर कहा, "कौन सा विभाग मिलेगा, वो भी तय है. गांव के लोगों की समस्याएं कैसे कम होंगी, रास्ते कब बनेगे, नाली कैसे बनेगी, इसी से मिलता-जुलता मंत्रालय होगा।" जब पंचायती राज विभाग मिलने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "आप कह रहे हैं तो इसे भी जोड़ लीजिए। अब चर्चा में आप लोग ला दिए हैं तो एक और मंत्रालय जोड़ लीजिए।"

सीएम नहीं हैं राजभर के विरोध में
अरविंद ने आगे कहा कि विपक्षियों के दिमाग में ये बातें आ रही हैं कि सीएम योगी, ओपी राजभर के विरोधी हैं लेकिन, ऐसी बात नहीं है। उन्होंने कहा, "तीन जुलाई को सीएम योगी का फोन मेरे पास आया था। मैं उनसे मिलने भी गया था, मेरी मीटिंग भी हुई थी। सीएम योगी के निर्देश पर ही हम लोग दिल्ली गए और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। नीचे से लेकर ऊपर तक सब सही है। सुभासपा जो भी समाज के प्रति एजेंडा लेकर चल रहे हैं, उस पर केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक, सब पहल भी कर रहे हैं।