
Badminton tournament 2021: नमन और पावनी कालरा ने जीती पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की चैंपियनशिप
लखनऊ। (Badminton tournament 2021) हेमलता पाठक मेमोरियल ओपन लखनऊ जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट -2021 का तीसरा और अंतिम दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ। जिसमें पुरुष वर्ग का ख़िताब नमन लडकानी और महिला वर्ग की चैंपियनशिप पावनी कालरा ने जीती। नमन ने श्रेष्ठ वर्मा को 15-14, 12-15,15-12 से पराजित किया तो पावनी ने सोनिया राजपूत को 15-5,15-6 से हराया।
(Badminton tournament 2021) गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ विकास प्राधिकरण के एसडीएम धमेंद्र कुमार सिंह रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ध्यानी और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और राम कुमार रहे।
अतिथियों का स्वागत एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, वाइस चेयरपर्सन मंजू पाठक, निदेशक आशीष पाठक, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गौरव खन्ना, प्रिंसिपल सोनिया वर्धन, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पांडे,शालिनी पाठक आदि ने किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों के नतीजे इस प्रकार रहे।
Published on:
22 Mar 2021 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
