
उत्तराखंड में आज से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है
Orange Alert:आज से मौसम विकट रूप दिखा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे रहा है। इसके चलते नौ से 12 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का दौर चल सकता है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कल यानी 10 अप्रैल को चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और यूएस नगर जिले के अधिकांश स्थानों पर जबकि अन्य जिलों के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुताबिक 11 फरवरी को राज्य के सभी जिलों के अनेकों स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, 12 फरवरी को भी राज्य के 11 जिलों में मध्यम और दो जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ ही ओलावृष्टि, अंधड़ और वज्रपात का भी अलर्ट जारी हुआ है।
उत्तराखंड में मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकते हैं। इसे लेकर आज आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश जिलो में कल 50 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का खतरा रहेगा। कई जिलों में कल आकाशीय बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का भी अलर्ट है।
उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। आईएमडी ने 11 अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में आकाशीय बिजली कड़कने और 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले अंधड़ आने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में भी 60 किमी की रफ्तार वाले अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है।
Updated on:
09 Apr 2025 12:14 pm
Published on:
09 Apr 2025 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
