
यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
UP Weather Alert: यूपी में लगतार बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए बताया है कि जल्द ही प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ मानसून की एंट्री होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को लेकर भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में मानसून कब और कैसे पहुंचेगा। लगातार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हो रहे बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है। बारिश के साथ साथ ठंडी हवाओं ने तापमान को सामान्य से कम कर दिया है।
20 जून तक प्रदेश में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो दक्षिण में मानसून की दस्तक लगभग हो चुकी है, और इस बार मानसून केरल में आज यानी 28 मई को दस्तक दे रही है, जो सामान्य तौर पर समय से पहले है। और इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि देश के अन्य राज्यों में भी मानसून जल्द ही दस्तक देगा। यदि यूपी की बात करें तो लगभग 20 जून तक यूपी में मानसून दस्तक देगा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता दिख रहा है
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो शनिवार को पूरे प्रदेश में महज 1.1 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। बता दें कि बहराइच में सर्वाधिक 41 मिमी तो वही सुल्तानपुर और शाहजहांपुर में सबसे कम 2.5 मिमी रिकार्ड की गई। और इसी तरह पूरे प्रदेश में कहीं ज्यादा तो कही कम पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है। विभाग ने बताया कि अब प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता दिख रहा है। आज यानी रविवार को पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकता है।
रविवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून अच्छा साबित होगा और बारिश भी अच्छी देखने को मिलेगी। इस बार मानसून का असर देर तक भी दिखेगा क्यों की इस बार सामान्य समय से पहले मानसून की एंट्री हो रही है। विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से हुई बारिश तो सिर्फ ट्रेलर है, मानसून का पिक्चर अभी बाकी है। यानी मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और साथ ही प्रदेश के अलग अलग जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश भर के 60 से अधिक जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उन जिलों में आगरा, लखनऊ, अलीगढ़, औरैया, बागपत, अमरोहा, बहराइच, बाराबंकी, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोंडा, गाजियाबाद, इटावा, बलरामपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, हरदोई, हापुड़, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर-खीरी, महोबा, मैनपुरी, मुरादाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, सीतापुर, मुरादाबाद और उन्नाव में आंधी और तूफान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, बरेली, बिजनौर, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, अंबेडकरनगर, संभल और शामली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट एरिया में तेज आंधी पानी से सचेत रहने की जरूरत है।
तीन लोगों की गई जान
शनिवार को हुए बारिश और आंधी के कारण दीवार गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। बता दें कि बाजरखाला के हबीबनगर, ठाकुरगंज के कैंपवेल रोड व काकोरी के नकताऊरा गांव में दीवार गिरने से तीन की मौत हो गई है।
Published on:
28 May 2023 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
