13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप मत दीजिएगा ये गलती, नहीं तो खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट, ऐसे बच सकते हैं आपके पैसे

हैकर्स आपके फोन को हैक करके सारा डेटा चोरी कर लेते हैं या फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, वैसे-वैसे हैकर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 11, 2023

OTP Scam increasing in India how to be alert from this fraud

OTP Scam, ये टर्म तो आप लोगों ने कई बार सुना होगा लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे कई लोग हैं जो हैकर्स और फ्रॉड करने वालों के झांसे में फंस जाते हैं। इनके जाल में फंसते ही लोग अपनी मेहनत की कमाई सिर्फ एक ही झटके में गंवा बैठते हैं।

दरअसल, हैकर्स आपके फोन को हैक करके सारा डेटा चोरी कर लेते हैं या फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, वैसे-वैसे हैकर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हैकर्स ऐसे कॉल करते हैं, जो फर्जी न लगे। फिर आपको कंविन्स करके आपके फोन पर आए OTP की जानकारी लेकर आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं। आइए जानते हैं कि OTP Scam से कैसे बचें…

OTP Scam से बचने के लिए करें ये काम
अगर कोई आपसे कॉल करने के लिए फोन मांगता है या कहता है कि मुझे एक कॉल करना है, तो सावधान हो जाइए। ऐसा हो सकता है कि वो व्यक्ति परेशानी में ना हो और आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के फिराक में हो। ऐसे में आपको यह सलाह है कि भूल से भी अपना फोन किसी अनजान व्यक्ति के हाथों में ना दें और ना ही अपना OTP किसी के साथ शेयर करें।

9 दिन में 1400 करोड़ रुपए की लूट
आए दिन इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं। अभी हाल ही में गुजरात से एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें 9 दिन में एक ऐप ने लोगों से 1400 करोड़ रुपए की लूट की है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक चीनी शख्स ने गुजरात और उत्तर प्रदेश के 1200 लोगों से इस ऐप के जरिए ठगी की है।