8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अतीक को मारने वाले तीनों शूटर को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी का बड़ा बयान UAPA क्यों नहीं लगा। उन्हें 8 लाख का हथियार किसने दिया। आप याद रखो कि ये आतंकवादी हैं, ये रेडिक्लाइज हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 22, 2023

सबने देखा कैसे मारा गया अतीक और अशरफ को

सबने देखा कैसे मारा गया अतीक और अशरफ को

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, ”उन्होंने (अतीक अहमद और उसके भाई पर गोली चलाने वाले) कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे। ये मशहूर होना नहीं है, ये वो ग्रुप है जिसे हम टेरर सेल कहते हैं। हम पूछना चाहते हैं कि उन पर UAPA क्यों नहीं लगा। उन्हें 8 लाख का हथियार किसने दिया। आप याद रखो कि ये आतंकवादी हैं, ये रेडिक्लाइज हो चुके हैं। ये गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Video: लखनऊ में असलहे के दम पर महिला से लूट, cctv में कैद हुई घटना

सबने देखा कैसे मारा गया अतीक और अशरफ को

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को 15 अप्रैल को मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के रूप में खुद को पेश करने वाले तीन लोगों ने काफी नजदीक से गोली मार दी थी। उस समय दोनों को पुलिसकर्मी जांच के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तर परिषद में चुने गए 6 सदस्यो ने ली शपथ

8 लाख रुपये के हथियार

ओवैसी ने हत्यारों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले महंगे हथियारों के स्रोत पर भी सवाल उठाया है। एआईएमआईएम सांसद ने कहा, “शूटर्स ने इस्तेमाल किए गए प्रत्येक हथियार की कीमत 8 लाख रुपये थी। उन्हें पैसे कैसे मिले। ये हत्यारे प्रशिक्षित हैं, एक आतंकी सेल का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: Video: लखनऊ की टीले वाली मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह में पढ़ी गई अलविदा की नमाज

ओवैसी : मेरी गाड़ी पर चली गोलियां

ओवैसी ने पिछले साल अपने वाहन पर हुए हमले को याद करते हुए कहा, “जब मुझ पर गोलियां चलाई गईं, तो ‘जय श्री राम’ के समान नारे लगाए गए।”


ओवैसी बोले अपराधियों को बारात में लाए है

उन्होंने यूपी पुलिस की भी आलोचना करते हुए कहा कि अधिकारियों ने उन शूटरों पर एक भी गोली नहीं चलाई, जिन्होंने हिरासत में अतीक और उसके भाई अशरफ को मार डाला था। ओवैसी ने कहा, ”हमारे देश में, जो हथकड़ी में हैं, जो पुलिस हिरासत में हैं, वे मारे जा रहे हैं। जब गोलियां चलीं, तो उनके आसपास के पुलिस कर्मियों ने एक गोली भी नहीं चलाई। ऐसा लग रहा था कि वे (पुलिस) बारात (शादी की बारात) में आए हैं।
--