24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद की नई बिल्डिंग को सपा नेता ने बताया ताबूत, बोले- ये देश के लिए अशुभ

Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद सपा नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

May 28, 2023

IP Singh Samajwadi party

नई संसद को आईपी सिंह ने अशुभ कहा है।

Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन की नई इमारत का उद्घाटन किया है। नई बिल्डिंग के उद्घाटन के समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इसकी तुलना ताबूत से की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसी ताबूत में भाजपा दफन हो जाएगी। मंत्री रह चुके आईपी सिंह ने ट्विटर पर ये बातें कही हैं।

अंग्रेजों के नक्शें की आईपी सिंह ने की तारीफ
ट्विटर पर राष्ट्रीय जनता दल ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिखाया गया है कि संसद की नई इमारत का नक्शा किसी ताबूत की तरह है। इसी तस्वीर को आईपी सिंह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, इसी ताबूत में बीजेपी को जनता दफन करेगी। अंग्रेजों ने ताबूत नहीं अशोक चक्र से प्रभावित हो कर भारत के संसद का निर्माण किया था।

'विपक्ष ये कर देता तो बीजेपी बिगड़ जाती'
आईपी सिंह ने कहा कि संसद की इमारत का जैसा नक्शा आज बना है। अगर विपक्ष ऐसे आकार की संसद का निर्माण कर दिया होता तो RSS और बीजेपी तरह तरह के सवाल पूछती। नई संसद का निर्माण नहीं ताबूत का निर्माण हुआ है। देश के लिए अशुभ।

यह भी पढ़े: संसद उद्घाटन पर शाहरुख ने किया ट्वीट, कांग्रेस नेता ने कह दिया कायर