27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP का ये बस स्टेशन जहां शॉपिंग से लेकर फिल्म देखने तक की है सुविधा

UP News: उत्तर प्रदेश के इस बस स्‍टेशन पर मल्‍टीप्‍लेक्‍स बनकर तैयार हो गया है। किसी वजह से अगर आपकी बस लेट हो जाती है तो आप यहां फिल्म और खरीददारी भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 19, 2023

Alambagh Bus Stand

UP का ये बस स्टेशन जहां शॉपिंग से लेकर फिल्म देखने तक की है सुविधा

उत्तर प्रदेश के इस बस स्‍टेशन पर मल्‍टीप्‍लेक्‍स बनकर तैयार हो गया है। अगर किसी वजह से आपकी बस लेट हो जाती है तो आप यहां फिल्म और खरीददारी का भी आनंद उठा सकते हैं। इस बस स्टेशन पर 6 स्‍क्रीन वाला एक मल्‍टीप्‍लेक्‍स बनकर तैयार हो गया है। अगले महीने 15 अप्रैल से लोग यहां मूवी का भी आनंद ले सकेंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर इस बस स्‍टेशन को दो फेज में तैयार किया जा रहा है। पहले फेज का निर्माण कार्य लगभग - लगभग पूरा हो गया है। वहीं दूसरे चरण का निर्माण कार्य जारी है।

ऐसी सुविधा वाला भारत का पहला बस स्टेशन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्‍टेशन को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि पब्लिक मेट्रो स्टेशन से बाहर बिना रोड़ पर आए सीधे शॉपिंग मॉल में प्रवेश कर सके। ऐसी फैसिलिटी वाला यह भारत का पहला बस स्टेशन है। इस तरह की फैशिलिटी अभी तक देश के किसी शहर में नहीं है।

इसे भी पढे़ें: मिर्जापुर में भाई - बहन ने लिए 7 फेरे, पूरा गांव बना विवाह का साक्षी

इस तारीख से यात्री फिल्म का उठा सकेंगे लुफ्त
मालूम हो कि आलमबाग बस स्‍टेशन के अंदर मॉल, फूड कोर्ट, मूवी, होटल और मैरिज हॉल जैसी फैसिलिटी एक ही जगह पर यात्रियों को मिल सकेगी। इस बस स्‍टेशन को विकसित करने वाले शालीमार ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणान सेठ ने बताया कि अगले महीने 15 अप्रैल से यात्री फिल्म का भी लुफ्त उठा सकेंगे। इसमें एक साथ 1219 यात्री मूवी का आनंद ले सकेंगे।

इस बस स्टेशन की ये है सबसे अहम बात
इस बस स्टेशन की सबसे अहम बात ये है कि आप कहीं भी रहेंगे, वहां से अपने बस की डिटेल ले सकेंगे। हर जगह स्क्रीन लगाई जाएंगी। जहां पैसेंजर अपने बस की भी टाइमिंग देख सकेंगे, ताकि मॉल घूमते समय उनकी बस न छूट जाए।

इसे भी पढ़ें: उमेश पाल शूटआउट का नया वीडियो आया सामने, बमबाजी के बाद भागती नजर आई भतीजी