scriptNew video of Umesh Pal shootout, niece seen running after bombing | उमेश पाल शूटआउट का नया वीडियो आया सामने, बमबाजी के बाद भागती नजर आई भतीजी | Patrika News

उमेश पाल शूटआउट का नया वीडियो आया सामने, बमबाजी के बाद भागती नजर आई भतीजी

locationइलाहाबादPublished: Mar 19, 2023 05:42:28 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

Umesh Pal hatyakand video: उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी वीडियो उमेश पाल के घर की गैलरी का है।

Umesh Pal hatyakand video
प्रयागराज हत्याकांड का नया वीडियो
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी वीडियो उमेश पाल के घर की गैलरी का है, जिसमें राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल के नए घर के दरवाजे से लेकर गैलरी तक हुई पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस नए वीडियो में उमेश पाल की 13 वर्षीय भतीजी दौड़ती हुई नजर आ रही है। तीन दिन पूर्व इस शूटआउट का 32 सेकंड का जो वीडियो वायरल हो रहा था यह उसके दूसरी साइड का है। इसमें देखा जा सकता है कि भतीजी डर कर घर के अंदर भाग रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.