उमेश पाल शूटआउट का नया वीडियो आया सामने, बमबाजी के बाद भागती नजर आई भतीजी
इलाहाबादPublished: Mar 19, 2023 05:42:28 pm
Umesh Pal hatyakand video: उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी वीडियो उमेश पाल के घर की गैलरी का है।


प्रयागराज हत्याकांड का नया वीडियो
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी वीडियो उमेश पाल के घर की गैलरी का है, जिसमें राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल के नए घर के दरवाजे से लेकर गैलरी तक हुई पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस नए वीडियो में उमेश पाल की 13 वर्षीय भतीजी दौड़ती हुई नजर आ रही है। तीन दिन पूर्व इस शूटआउट का 32 सेकंड का जो वीडियो वायरल हो रहा था यह उसके दूसरी साइड का है। इसमें देखा जा सकता है कि भतीजी डर कर घर के अंदर भाग रही है।